गुरुवार, 5 जनवरी 2017

बाडमेर फर्जी टान्जे क्शीन के कारण दो उचित मूल्ये दुकानदारों का प्राधिकार पत्र निलम्बित



बाडमेर अन्न्पूर्णा भण्डा्र बनेंगे ईमित्र, पे पोईन्ट



बाडमेरजिला कलक्टार बाडमेर के निर्देशानुसार अधोहस्ता क्षरकर्ता द्वारा उप निदेशक, सूचना प्रोधौगिकी एवं संचार विभाग, बाडमेर से अन्नकपूर्णा भण्डा रों पर ईमित्र/कियोस्कक एवं पे पोईन्टो स्था पित कर वितरण प्रणाली को कैशलैश बनाने हेतु समीक्षा की गयी, जिसमें जिले में कार्यरत सभी अन्नंपूर्णा भण्डारर संचालन करने वाले उचित मूल्यग दुकानदारों को ईमित्र एवं पे पोईन्टन आवंटन करने का निर्णय किया गया हैा उक्त निर्णय के संबंध में अन्न्पूर्णा भण्डांर संचालन करने वाले उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये जाते है कि वे अपने प्राधिकार पत्र की प्रति, 10वीं की अंक तालिका, आधारकार्ड की प्रति, पैन कार्ड की प्रति, बैंक खाते के पासबुक की प्रति, दो फोटो तथा ईमित्र रेट लिस्टत की फोटो इस कार्यालय में प्रस्तुबत करे ा






बाडमेर फर्जी टान्जे क्शीन के कारण दो उचित मूल्ये दुकानदारों का प्राधिकार पत्र निलम्बित



उपभोक्ताि ग्राम पंचायत चीबी द्वारा इस कार्यालय में रसद सामग्री प्राप्त् नही होने के संबंध में शिकायत कीा उक्त शिकायत में उपभोक्ता्ओं के राशनकार्ड की ऑन लाईन जॉच्‍ की गयीा जॉच के दौरान पाया गया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति उचित मूल्यी दुकानदार माडपुरा तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति उचित मूल्यर दुकानदार सेवनियाला द्वारा इन राशनकार्डो का फर्जी तरीके से टान्जेाक्शमन किया जाना पायाा उक्तद फर्जी टान्जे क्श न करने जैसी प्रथमद़ृष्यीटा अनियमितता पाये जाने पर उक्तक दोनो ही उचित मूल्यत दुकानदारों के प्राधिकार पत्र तुरंत प्रभाव से निलम्बित किये गये हैा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें