शुक्रवार, 6 जनवरी 2017

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने किया दो दिवसीय मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ



बाड़मेर सशक्त लोकतंत्र मंे सबकी भागीदारी जरूरी : शर्मा

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने किया दो दिवसीय मतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ


बाड़मेर, 06 जनवरी। सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। यह आमजन को मजबूत लोकतंत्र के विविध आयामांे से रूबरू कराएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे लगाई गई फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के उपरांत यह बात कही।

उन्हांेने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बताया कि मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने मतदाता जागरूकता तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के सन्दर्भ में आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 17 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किये गये चित्रों में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न गतिविधियों के चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग उप निदेशक देवेन्द्र माथूर, तहसीलदार बाडमेर गोपालसिंह मीणा, अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी समेत बड़ी संख्या में कार्मिक तथा दर्शक उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में 17 पैनलों के जरिये निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यह दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी शनिवार तक सूचना केन्द्र में प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

लोकतंत्र के विविध रंगों से सजी मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी
बाड़मेर, 06 जनवरी। लोकतंत्र के शुरूआती दौर से मौजूदा सफर के विविध आयामांे को दर्शाती मतदाता दिवस फोटो प्रदर्शनी आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 से शुरू हुआ सफर विभिन्न परिस्थितियांे से गुजरा। मतदान के लिए मत पत्र पर ठप्पे से इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन के जरिए वोटिग की प्रक्रिया किसी अजूबे से कम नहीं रही। जिला मुख्यालय पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे लगी फोटो प्रदर्शनी मंे लोकतंत्र के विविध रंगांे को दिखाया गया है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे प्रारंभ हुई फोटो प्रदर्शनी मंे मतदाता बनने की योग्यता, तरीके, बूथ लेवल अधिकारी के दायित्व, पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कर्तव्य,मतदान प्रक्रिया, मत पत्रांे के मुद्रण, चुनावी प्रचार समेत विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। इसमंे बताया गया है कि 1950 के दौरान चुनाव प्रचार, मतदान एवं मतगणना किस तरह से होती थी। मौजूदा दौर मंे इसमंे क्या बदलाव आया। मतदाता फोटो प्रदर्शनी मंे मतदान दलांे की रवानगी, मत पत्रांे के मुद्रण, पंडित जवाहर लाल नेहरू की चुनावी सभा, तत्कालीन राज्यपाल ओ.पी.मल्होत्रा के मतदान करते हुए, श्रीमती गायत्री देवी के नामांकन दाखिले, तत्कालीन मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, तत्कालीन राज्यपाल एस.के.सिंह का मतदान करते हुए, मतदान से पूर्व अमिट स्याही के इस्तेमाल, मजबूत लोकतंत्र के लिए निःशक्तजनांे द्वारा मतदान करने, उंटगाड़ी एवं टेªक्टरांे के जरिए मतदान स्थलांे पर पहुंचने, गुलाबी नगरी मंे चुनावी अभियान, विदेशी दलांे के लोकतंत्र के उत्सव के निरीक्षण, मतदान की प्रक्रिया, 1967 एवं 1977 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की मतगणना, रूझान तथा परिणाम को दर्शाने वाली तस्वीरांे के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है।

क्या है मतदाता बनने की योग्यता : मतदाता बनने के लिए भारत के नागरिक के साथ आयु पुनरीक्षण वर्ष 1 जनवरी को 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक का संबंधित भाग, क्षेत्र मंे मामूली तौर पर निवासरत होना चाहिए। मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने के लिए बूथ लेवल अधिकारी के पास आवेदन किया जा सकता है। बीएलओ से मतदाता पहचान पत्र बनवाने, मतदाता सूची से जानकारी के लिए भी संपर्क किया जा सकता है।

मतदाता सूची बेवसाइट पर उपलब्ध : राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रांे की भागवार मतदाता सूची निर्वाचन विभाग की बेवसाइट पर उपलब्ध है। इस बारे मंे फोटो प्रदर्शनी के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।

कैसे बनाए पहचान पत्र : पहचान पत्र बनाने के लिए प्रपत्र-6 मंे रंगीन फोटो लगाकर संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आवेदन की जांच करने के बाद उसके सही पाए जाने पर मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने के साथ पहचान पत्र जारी करेगा। यह पहचान पत्र बीएलओ के जरिए वितरित कराए जाएगा। मतदाता फोटो पत्र गुम अथवा नष्ट होने की स्थिति मंे डुप्लीकेट पहचान पत्र 25 रूपए जमा करवाकर फोटोग्राफी शिविर स्थल पर संबंधित व्यक्ति फोटो खिंचवाकर प्राप्त कर सकता है।

-0-




आवास निर्माण के लिए आवेदन पत्र रजिस्टेªशन कराने के निर्देश
बाडमेर, 6 जनवरी। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का शुभारम्भ किया गया है जिसके तहत सामाजिक एवं आर्थिक आधारित जनगणना 2011 के आघार पर तैयार की गई आवासहीन, कच्चा आवास, एक कमरे, दो कमरे के आवास वाले परिवारों की प्रस्तावित सूची को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाओं में अनुमोदन की गई पात्र लाभार्थियों के वरीयता सूची में उपलब्ध है। इस सन्दर्भ में महिला मुखिया के नाम से स्वीकृति जारी की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि सभी विकास अधिकारियों को 15 जनवरी, 2017 तक शत प्रतिशत आवास रजिस्टेªशन सॉफ्ट पर करने के निर्देश दिए गए है। ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने हेतु ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर के अधिकारी जिले में उपस्थित होकर इस कार्य की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। उन्होने बताया कि पात्र लाभार्थी वांछित दस्तावेज यथा आधार, वोटर कार्ड, सीबीएस आधारित बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर, भूमि संबंधी दस्तावेज एवं जॉब कार्ड नम्बर लेकर संबंधित ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर आवास निर्माण के लिए आवेदन कर रजिस्टेªशन करवा सकते है। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में निःशुल्क उपलब्ध है। लाभार्थी उक्त दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित फोटो प्रति साथ लगाकर आवेदन पत्र ग्राम पंचायत में प्रस्तुत कर सकते है।

-0-




राजस्व अधिकारियों की बैठक आज
बाडमेर, 6 जनवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार 7 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व संबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-




भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आज

बाडमेर, 6 जनवरी। भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा राजस्व अधिकारियों की बैठक के साथ 7 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान भामाशाह नामांकन, सीडिंग, नवीन पेंशन, मनरेगा एक्टिव वर्कर व एनएफएसए परिवारों की जारी स्वीकृति के साथ ही सीडिंग करने पर चर्चा, भामाशाह कार्ड वितरण एवं प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण आदि पर चर्चा की जाएगी।

-0-

जिला स्तरीय किसान मेला 11 को
बाडमेर, 6 जनवरी। आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 11 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र दांता श्योर में किया जाएगा।

उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा ने बताया कि इस दौरान कृषकों के ज्ञानवर्धन हेतु प्रदर्शनी एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

फसल बीमा की अन्तिम तिथि 10 जनवरी तक
बाडमेर, 6 जनवरी। भारत सरकार द्वारा रबी 2016-17 के फसल बीमा की अन्तिम तिथि 10 जनवरी, 2017 तक बढा दी गई है। ऋणी कृषक अपनी फसल का बीमा संबंधित बैंक शाखा से 10 जनवरी तक करा सकते है। अऋणी कृषक ई मित्र पर सीधे ऑन लाईन फसल बीमा करा सकते है।

उप निदेशक कृषि (वि0) किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि जिले हेतु गेहॅू, सरसों, तारामीरा, जीरा, ईसबगोल फसले अधिसूचित है जिनका कृषक हिस्सा राशि का प्रीमियम क्रमशः गेहॅू 196ए सरसो 234ए तारामीरा 185, ईसबगोल 719, जीरा 989 रूपये प्रति हैक्टेयर देय है। जिले की रामसर गिडा तहसील को छोडकर सभी तहसीले फसल बीका हेतु अधिसूचित है। उन्होने बताया कि बाडमेर, बायतु, गडरारोड, चौहटन जीर, ईसबगोल, शिव जीरा ईसबगोल, सरसों, सेडवा जीरा ईसबगोल गेहॅू, गुडामालानी, धोरीमना, सिणधरी, सिवाना जीरा ईसबगोल, सरसो, गेहॅू, समदडी गेहॅू, जीरा, तारामीरा, पचपदरा गेहॅू, सरसों, जीरा, तारामीरा हेतु अधिसूचित है। ऋण कृषकों को फसल बीमा हेतु आधार नम्बर, जमाबन्दी, घोषणा पत्र, पहचान पत्र एवं अऋणी कृषकों को उक्त अभिलेख के अलावा भामाशाह नम्बर भी अति आवश्यक है। एक कृषक 7 हैक्टैयर तक बीमा करा सकता है, 7 हैक्टेयर से अधिक बीमा कराने पर 7 हैक्टैयर के बाद पूरा प्रीमियम कृषक को देना होगा। उन्होने बताया कि मौसम प्रतिकूल हो रहा है, फसलों के बचाव हेतु उपचार करें तथा अधिक जानकारी के लिए कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क किया जा सकता है।

-राजस्व राज्यमंत्री चौधरी आज बालोतरा आएगें
बाडमेर, 6 जनवरी। राजस्व, उप निवेशन, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी शनिवार को बालोतरा आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चौधरी शनिवार 7 जनवरी को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। वे 8 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें