बुधवार, 11 जनवरी 2017

विभिन्न संस्थाओं ने मनाया शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी का जन्मदिन



विभिन्न संस्थाओं ने मनाया शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी का जन्मदिन
अजमेर, 11 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी का जन्मदिन आज 11 जनवरी को मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज प्रातः दयानन्द बाल सदन में हवन के पश्चात बाल सदन के विद्याार्थियों के साथ अल्पाहार किया। उन्होंने नारेली गौशाला में गायों को चारा खिलाया। इसके पश्चात जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में मरीजों के लिए दो स्ट्रेचर तथा 18 बैंच सुपूर्द करने के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने बी.के.कोल नगर स्थित सुभदा आश्रम में विमंदित बच्चों के साथ भोजन किया। नगर निगम एवं शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत विषय पर बारादरी में आयोजित चित्राकला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने वार्ड संख्या 47 जेलर वाली गली लोहाखान में विधायक कोष से सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। वैशाली नगर स्थित प्रेस क्लब में शिक्षक संघ राधाकृष्णन, सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम, अजयमेरू प्रेस क्लब में पत्राकारों, तथा तोपदड़ा स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय का जीर्णोद्वार के पश्चात राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय एवं रेसा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें