शनिवार, 14 जनवरी 2017

सीमा सुरक्षा बल देश की अग्रिम पंक्ति पर तैनात है इसलिए जनता को डरने की जरुरत नहीं।। तोमर।।



सीमा सुरक्षा बल देश की अग्रिम पंक्ति पर तैनात है इसलिए जनता को डरने की जरुरत नहीं।। तोमर।।

बाड़मेर अजय कुमार तोमर, आई.पी.एस. महानिरीक्षक सीमांत मुख्यलय सीमा सुरक्षा ल,गुजरात गाँधीनगर ने दिनांक 12 और 13 जनवरी 2017 को सैक्टर मुख्यालय सी.सु.बल बाड़मेर और इसके अन्तर्गत आने वाली वाहिनियों का दौरा किया। वे भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर की जाने वाली ड्यूटियों की समीक्षा की साथ ही सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों की समस्याएं सुनी एवम् उनका हौसला आफजाई किया। महानिरीक्षक महोदय ने फिदायीन हमला और उससे निपटने से संबंधित जवानों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शन भी देखा एवम् इसकी सराहना की। बाद में वाहिनी मुख्यालय में सैनिक सम्मलेन को संबोधित किया। उन्होंने सीमा प्रहरियों को स्वास्थ्य और प्रसन्न रहने के लिये नियमित शारीरिक व्ययाम और योगाभ्यास की सलाह दिया तथा दुश्मन का हर मोर्चे पर डट कर मुकावला करने का आह्वान किया। अंत में पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए महानिरीक्षक महोदय ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सीमा सुरक्षा बल देश की अग्रिम पंक्ति पर तैनात है इसलिए जनता को डरने की जरुरत नहीं है। श्री शाम कपूर, कमांडेंट कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक, सैक्टर मुख्यलय बाड़मेर तथा श्री एच. एस. तोमर, कमांडेंट बाड़मेर दौरे के दौरान इनकी अग्रणी भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें