बुधवार, 25 जनवरी 2017

जैसलमेर मेगा सुपर स्पेशलिटी मेडीकल केम्प 29 को ग्रुप फॉर पीपल द्वारा होगा आयोजित



जैसलमेर मेगा सुपर स्पेशलिटी मेडीकल केम्प 29 को ग्रुप फॉर पीपल द्वारा होगा आयोजित



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल और शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के तत्वाधान में जैसलमेर में उनतीस जनवरी को सुपर स्पेशलिटी मेगा मेडिकल केम्प का आयोजन किया जायेगा।।

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा उनतीस जनवरी को मेगा मेडिकल केम्प वृद्धा आश्रम में शेल्बी हॉस्पिटल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमे दस् से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।।उन्होंने बताया कि केम्प की तैयारियों को लेकर कमिटियों का गठन किया गया हैं।शिविर का आयोजन आम जन की मांग को लेकर किया जा रहा हैं जिसमे जाने माने चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।।शिविर में आने वाले मरीजो का ग्रुप सदस्यो द्वारा पंजीकरण की व्यवस्था की गयी हैं।मरीज या परिजन नाम दर्ज करा सकते हैं।।केम्प की तैयारियों को लेकर ग्रुप सदस्यो की अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमे हरीश धनदे ,अनिल शर्मा ,दलवीर सिंह भाटी ,आनंद व्यास ,ताराचंद ,शरद भाटिया ,सत्यजीत खत्री ,देवेंद्र सिंह परिहार ,भंवर सिंह साधना ,जितेंद्र खत्री ,पर्वत सिंह भाटी ,जाकिर हुसैन ,स्नोफर अली ,विवेक भाटिया ,दीन मोहम्मद ,पंकज तंवर ,नविन वाधवानी ,अमित व्यास ,राजेंद्र सिंह तंवर ,सुभान चनिया ,सहित ग्रुप के कई सदस्योने भाग लिया तथा शिविर के सफल आयोजन पर चर्चा की ,तथा व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी दी ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें