बुधवार, 25 जनवरी 2017

अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2017 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची

अजमेर जिला स्तर पर 26 जनवरी 2017 गणंतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची
1-खेलकूद/एनसीसी/स्काउट गाइड/निबंध प्रतियोगिता क्षेत्र ( अतिंम निर्णय)
क्र.सं. नाम पद विभाग/विद्यालय/महाविद्यालय विशेष योग्यता
1 आकाक्षा दतवानी
गर्गाी नरूका
दिव्यंाशी भारद्वाज
महिमा चैधरी ग्रुप सेंट मेरी कान्वेट स्कूल अजमेर राष्ट्रीय स्तर टेबिलटेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

2 रितिका अग्रवाल
सेंट मेरी कान्वेट स्कूल अजमेर राष्ट्रीय स्तर जिम्नाटिस्क प्रतियोगिता में भाग लिया व राज्य स्तर पर रजत पदक प्राप्त किया।
3 लक्षिता शर्मा सेंट मेरी कान्वेट स्कूल अजमेर राष्ट्रीय स्तर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया व राज्य स्तर पर कास्य पदक प्राप्त किया।
4 कशिश दतवानी आॅल सेन्ट स्कूल अजमेर बाॅल बैडमिन्टन चैम्प्यिनशिप 2016 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। राज0 स्टेल राॅल बाॅल चैम्प्यिनशिप 2016 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
5 राजवीर सिंह बेदी संस्कृति द स्कूल अजमेर नेशनल लाॅन टेनिस की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है।
6 भविष्या अजमेर राष्ट्रीय स्तर पर जापान नोबुकावा-हा शीतो रयू कराटे दो अकादमी इंडिया के तत्वधान में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया जो कि अजमेर जिले के लिये गौरव की बात है।
7 श्री नन्दराम नुवाद
श्री परमेश्वर बरकेस्या
श्री रजत यादव
श्री आदित्य सारस्वत ग्रुप अजमेर राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त कर मण्डल ही नही पूरे राज्य का नाम रोश किया है व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर बगंलादेश में नेशनल कम्यूनिटि बेस केम्प में सहभागिता की है व हाॅल ही में 17वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बुरी मैसुर कर्नाटक में भी सहभागिता कर अजमेर का ही नही पूरे राज्य का गौरव भी बढाया है।
8 राहुल राठौड़ निशानेबाज दिव्यांग केटेगिरी में 2012 से निशानेबाजी कर रहे है। अभी तक 17 बार राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी में भाग लिया तथा 14 बार प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
9 हिमाद्री शर्मा आॅल सेन्ट्स गल्र्स स्कूल अजमेर राज0 जूनियर स्टेट बाॅल बेडमिटन चैम्पयनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
फस्र्ट रोलर स्केटिंग स्पोर्टस नेशनल चैम्प्यनशिन में तृतीय स्थान।
राज0 10वीं जूनियर अन्डर 17 स्टेट रोलबोल चैम्प्यनशिन में प्रथम स्थान।
10 दीक्षा शर्मा आॅल सेन्ट्स गल्र्स स्कूल अजमेर फस्र्ट रोलर स्केटिंग स्पोर्टस नेशनल चैम्प्यनशिन में द्वितीय स्थान।


11 कु0 पूजा दायमा छात्रा राज0 विधि महाविद्यालय अजमेर राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अजमेर जिले का नाम रोशन किया है।
12 श्री कुवंर मंजर अजमेर राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पयनशिप में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में श्रंअमसपद ज्ीतवूए ैीवजचनज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भ्ंउउमत ज्ीतवू में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
13 साधक जैन
तनुज भार्गव ग्रुप 8वीं राज्य स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
14 प्रेरणा शर्मा भगवान महावीर पब्लिक उमावि अजमेर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (तीरंदाजी-17 वर्ष छात्रा) 2016-17 में रजत पदक एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
15 नेहा राठौड़ मयूर उमावि अजमेर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (एथलेटिक्स-19 वर्ष छात्रा) 2016-17 में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
16 युक्ता दवे मयूर उमावि अजमेर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता (बेडमिन्टन-19 वर्ष छात्रा) 2015-16 में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
17 विमला रावत
ईश्वर कवंर
चचंल रावत ग्रुप रामावि लोहागल अजमेर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (साॅफ्टबाॅल-17 वर्ष छात्रा) 2016-17 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
18 माधवेन्द्र सिंह राठौड़ मेयो कालेज अजमेर राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता ( तैराकी-19 वर्ष छात्र) 2016-17 में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
19 कादम्बरी सिंह प्रेसीडेंसी स्कूल अजमेर राष्ट्र स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में काॅस्य पदक।
राज्य स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक।
जिला स्तरीय रोल बाॅल प्रतियोगिता में कास्य पदक।
20 पूजा गुर्जर/स्व0 श्री रायमल गुर्जर राबाउप्रावि लीड़ी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता ( साफ्टबाॅल-14 वर्ष छात्रा) 2016-17 में भाग लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
21 शेख कासिम अली
नलिन जोशी
कृतिका चैहान ग्रुप 7वीं इन्टरनेशनल कराटे चैम्प्यिनशिप 2016 में काता व कुमते स्पर्धा में 4 पदक प्राप्त करने हेतु जिले, राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन किया।
22 श्री मनीष कोठारी ब्यावर मात्र 11 वर्ष की उम्र में योगा में उपलब्धि हासिल की है। इनका गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ है।
23 सुश्री मूमल वैष्णव राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुकी है।


24 श्री बबलू सिंह रावत लाडपुरा अजमेर वर्ष 2017 में बीकानेर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम रहकर मिस राजस्थान का खिताब हासिल किया साथ ही मिस्टर अजमेर का खिताब भी अपने नाम किया है।


25 श्री रोहित कामरा
श्री मुकेश कुमार
श्री लक्ष्मण कुमार
ग्रुप राजकीय अभियात्रिंकी महा0 अजमेर ट्राफिक मोबाईल एप्प में सराहनीय कार्य किया गया।

2-अधिकारी/कर्मचारी
क0सं0 नाम पद विभाग का नाम विशेष योग्यता
26 श्री पृथ्वीराज सिंह राठौड़ ब्लाॅक समन्वयक अंराई कार्यालय जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी 1999 से साक्षरता एवं सतत् शिक्षा कार्यक्रम से जुड़े हुए है। बुनियादी साक्षरता अगस्त 2016 परीक्षा में 4217 नवसाक्षरों को परीक्षा दिलवायी। 5 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
27 श्री राजेश चैधरी सी0जी0 ाा विकास शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण निष्ठा के साथ किया।


28 श्री नन्द किशोर बाकोलिया कनिष्ठ विधि अधिकारी कलेक्ट्रेट अजमेर कार्यालय की विभिन्न पत्रावलियों का दक्षता से विधिक परीक्षण करना तथा पत्रावली को राज्य सरकार को प्रेषित करना।
29 श्री महेन्द्र गहलोत पटवारी कलेक्ट्रेट अजमेर पीजीवी/राज0 सम्पर्क शाखा में प्राप्त परिवेदनाओं को दर्ज करवाने से लेकर निस्तारण कार्यवाही को कमचंतजउमदज ेनउउंतल 95ः तक करने एवं जिला स्तरीय समरी को 91 प्रतिशत कराने में अहम भूमिका निभाना।
30 श्री विजय सिंह रावत सी0जी0-ाा कोषालय अजमेर उपकोष पेंशन अजमेर में सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत लगभग 42101 पेंशनर्स की प्रतिमाह पेंशन राशि समय पर भुगतान करना। भामाशाह योजना का सफल क्रियान्वयन।


31 श्री राजेश सांखला परिचालक सीबीएस आगार अजमेर 29.8.16 को डयूटी के दौरान यात्री के भूले हुए लावारिस बैग को, जिसमें 2 खाली चैक जरूरी कागजात, सीलें आदि थे, सबंधित यात्री को सुपुर्द कर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
32 श्री राजकुमार प्राचार्य राज0 महिला औद्यौ0 प्रशिक्षण संस्थान अजमेर केन्द्र सरकार की अति महती योजना न्च ळतंकंजपवद व ि1396 ळवअजण् प्ज्प्ऐ जीतवनही च्च्च् के क्रियान्वयन में अपना उल्लेखनीय योगदान।
33 श्री सतीश कुमार सैनी क्लर्क ग्रेड-ाा कलेक्ट्रेट अजमेर परीक्षा प्रकोष्ठ कलेक्ट्रेट अजमेर में नई नई तकनीकों का उपयोग करते हुए परीक्षा कार्य को विशिष्ठता प्रदान कर कार्य में निपुणता व गति प्रदान की गई है।
34 श्री बंशीलाल कुमावत वरिष्ठ मानचित्रकार कार्यालय भू वैज्ञानिक खान भू विज्ञान विभाग जिले के सभी खनन पट्टों को पर्यावरणीय अनाप्ति दिये जाने हेतु कमेटी में अत्यधिक परिश्रम करते हुए उक्त कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाई है।
35 श्री रतनलाल तुनवाल पर्यटक अधिकारी पर्यटन विभाग अजमेर अजमेर पुष्कर के पर्यटन विकास कार्यो में उल्लेखनीय सहयोग ।
36 श्रीमतीसुमन उपाध्याय
श्रीमती लीना जे0
श्री फतेहसिंह
नर्स श्रेणी प्रथम


ग्रुप जेएलएन चिकित्सालय अजमेर हद्वय रोग विभाग में गत 20 वर्षो में बीस हजार से अधिक ईको टेस्ट में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है।
37 श्री नन्द किशोर गर्ग सहायक कार्यालय अधीक्षक राजस्व शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर शाखा में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को सरकारी भूमि का आवंटन/आरक्षण सबंधी प्रकरणों का समय पर निस्तारण, भूमि अवाप्ति हवाई अड्डा व एलसी 32 के अवार्ड निर्धारण करना एवं उनके भुगतान का समस्त कार्य करना।
38 श्री राजेश भोगावत कृषि पर्यवेक्षक गनाहेड़ा अपने कार्य क्षेत्र में उत्तम कार्य करके अपने क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाया।


39 श्री रंजन गोयल ट्रेसर सा0नि0वि0 अजमेर राज्य सरकार की सेवा में विभिन्न सूचना का सकंलन सभांग कार्यालय में करते है ।
40 श्रीमती जया कुमार प्राचार्य आॅल सेन्ट्स सी0सै0 स्कूल अजमेर 1990 से विद्यालय को निरन्तर ऊचांईयों पर ले जाने का कार्य किया है जिसके कारण आज विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या 3000 है।
41 श्री शकंर भोले
श्रीमती मेहर अफरोज सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अजमेर व्यक्तिगत सम्पर्क कर बैंक खाता धारकों को भुगतान के सबंध में लगाये गये सभी आक्षेपों का निस्तारण करते हुए क्लेम प्रस्तुत किया गया तथा स्वीकृति प्राप्त कर भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।
42 श्री घनश्याम जोशी नर्स श्रेणी प्रथम जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राज0 लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2011 में योजना शुरू होने से आज तक कोई भी प्रकरण लबिंत नही है। चिकित्सकीय प्रमाण पत्र बनवानें में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है।


43 श्री भागचन्द मण्डरावलिया प्रधानाचार्य राउमावि सोमलपुर आईएएस, आरएएस, एसएससी व सभी परीक्षाओं में उपसमन्वयक के रूप में कार्य निष्पादन। राज0 विद्यालयों की तर्ज पर स्मार्ट माडॅल विद्यालय के रूप में स्थापित किया।
44 श्री शशिकान्त मिश्रा अति0 ब्लाॅक प्रा0शि0 अधि0 कार्यालय ब्लाॅक प्रा0 शिक्षा जवाजा दस वर्षो के बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं भामाशाह द्वारा कराए गए कार्यो व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राउमावि बनजारी को जिला स्तर पर श्रेष्ठ विद्यालय घोषित करने बाबत।
45 श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव प्रधानाचार्य राउमावि भगवानपुरा बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत। विद्यालय की पांच छात्रायें गार्गी पुरस्कार हेतु चयनित।
46 श्री तारा चन्द जागिंड़ प्रधानाचार्य राउमावि जालिया प्रथम भामाशाहों को प्रेरित कर लगभग 9,15,500/- का विकास कार्य करवाया गया।
47 श्री सत्यप्रकाश जाटव सी0जी0-ा कलेक्ट्रेट अजमेर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के सबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचनायें समय पर भिजवाई तथा समय समय पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा चाही गयी सूचनायें समय पर भिजवाना।
48 श्री सुभाष चन्द अग्रवाल सहा0कर्म0 कलेक्ट्रेट अजमेर वीआईपी विजिट से सबंधित तथा अन्य समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्यपूर्वक किये जाते है।
49 श्री मनोहर सिंह वनपाल उप वन संरक्षक अजमेर वन्यजीवों के प्रकरणों में ग्रामीण क्षेत्रों में आने पर सुझबुझ एंव साहसिक रूप से कार्यवाही करते हुए उनका सरंक्षण में उत्कृष्ट कार्य संपादन करना।
50 श्री अशोक कुमार सेठी सी0जी0प्रथम जिला आयुर्वेद अधिकारी अजमेर जिला स्तर पर आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आवंटित समस्त कार्यो का सफल संचालन।
51 डाॅ0 राखी खन्ना सहायक निदेशक क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला विष खण्ड में अब तक 2485 केसेस प्राप्त हो चुके है और लगभग 2001 केसेस का परीक्षण कार्य पूर्ण करने की विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त की गई।
52 श्री विजय सिंह सोलंकी सहा. कर्मचारी सूचना जनसंपर्क कार्यालय, अजमेर प्रशासन कतरन पुंज उपलब्ध करवाने तथा राजकीय प्रदर्शनियों में बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं।
53 सुश्री अन्नू यादव कनिष्ठ अभियंता कार्यालय अधि0अभियंता
जलग्रहण विकास
एवं भू संरक्षण
किशनगढ़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रथम चरण के कार्यो की क्रियान्वित व मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण की डीपीआर निर्माण, आॅनलाईन फिडिंग व कार्यो को शुरू कराने का कार्य बहुत ही लगन व निष्ठा के साथ किया है।
54 श्री धीरेन्द्र सिंह सहायक
लेखाधिकारी राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर लेखा शाखा के समस्त कार्यो का निस्तारण, आरआरटीई में उप निदेशक के रिक्त पद व मुख्य लेखाधिकारी के रिक्त पद का एक वर्ष से भी अधिक दोहरे दायित्वों/कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है।
55 श्री रामकिशन माली क0लि0 तहसील अंराई तहसील का सम्पूर्ण कार्य संपादन किया जा रहा है। ग्राम कटसुरा में तत्कालीन तहसीलदार के साथ अतिक्रमण को रोकने के समय अपनी जान की परवाह किये बिना उनकी रक्षा की।


56 श्री दिनेश बसीटा कनिष्ठ तकनीकी सहायक पंचायत समिति श्रीनगर मनरेगा के अन्तर्गत विशिष्ठ सेवायें दी है।
57 श्री कमरूद्वीन ग्राम सेवक पंचायत समिति जवाजा मनरेगा के अन्तर्गत विशिष्ठ सेवायें दी है।
58 श्री सतीशचन्द्र सीजी-ाा राज्य बीमा प्रा0नि0विभाग अजमेर वर्ष 2011 से विभाग का एनपीएस से सबंधित आॅनलाइन कार्य व कर्मचारियों का एनपीएस अंशदान समय पर सीआरए एनएसडीएल को अपलोड करने का काफी प्रशंसनीय कार्य किया।
59 एड0 अजय वर्मा जिला राज0
अभिभाषक व लोक
अभियोजन अजमेर गत ढाई वर्ष से राज्य सरकार की सफलतापूर्वक प्रभावी पैरवी कर रहे है। वर्ष 2016 में दोषियों को सजा दिलाने का औसत 75 प्रतिशत से अधिक रहा।
60 श्री हिम्मत सिंह चैहान संस्कृत शिक्षक माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर 2004 से अनवरत विभिन्न विद्यालयों में 80 से अधिक संस्कृत संभाषण के शिविरों को आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
61 श्री राकेश कुमार वर्मा सिंगल विन्डो आॅपरेटर एसबीबीजे ब्रांच फायसागर रोड अजमेर अपनी बैंक डयूटी का कर्तव्यनिष्ठता से निर्वहन। बैंक में जन धन खाते खुलवाने के लिये विशेष प्रयास किये।
62 श्री अमित तिवाड़ी सह व्यवस्थापक तहसील भिनाय अन्नपूर्णा भण्डार संचालित किया जा रहा है। गुणवत्तायुक्त सामग्री ग्रामीण जनों को उचित कीमत पर उपलब्ध हो रही है।


63 श्री गुमानसिंह सीजी-ा जन स्वा0अभि0
विभाग अजमेर


कर्मचारी द्वारा विधानसभा व कोर्टकेसों का कार्य अति उत्तम है।
64 ैीण् ैण्ज्ञण्ळनचजं ।म्छ ।मद ;क्क्न्ळरलद्ध
।रउमत प्उचसमउमदजपदह जीम 12जी चसंद व िककनहरल ेबीमउम व िंरउमत कपेजतपबजण् म्गमबनजपवद व िेबीमउम पे इमपदह कवदम वद संइवनत तंजम बवदजंबजण् ज्ीपे पे सिंहेीपच ेबीमउम व िजीम ंरउमत कपेजतपबजण्।सेव ेनतअमलमक - चतमचंपतमक ठव्फ ंदक ळ ेबीमकनसम व िठपजीनत च्तवरमबजण्
65 ैीण् श्रममअ तंर रंज ज्मबीण् भ्मसचमत ।मद ;व्-डद्ध
ै।तूंत म्गबमससमदजए ेपदबमतम ंदक ींतक ूवतामत ंदक मगजतं वतकपदंतल बवदजतपइनजपवद पद ज्-क् सवेे तमकनबजपवद चतवहतंउउमण्
66 डाॅ0 विक्रान्त कुमार शर्मा अतिरिक्त अधीक्षक जे0एल0एन0 चिकित्सालय अजमेर अपनी सेवाकाल में कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य किया है।
67 श्री अमित बजाज कनिष्ठ अभियंता अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
68 श्री संतोष प्रजापति सहायक सूचना जन सम्पर्क अधि0 अजमेर राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
69 श्री सुरेश चावला उपखण्ड अधिकारी मसूदा राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
70 श्री नारायणसिंह नायब तहसीलदार टाटगढ़ राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
71 सुश्री ज्योति ककवानी उपायुक्त नगर निगम अजमेर राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
72 डाॅ0 एम0के0जैन प्रमुख विशेषज्ञ राज0 अमृतकौर चिकि0 ब्यावर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सराहनीय कार्य किया।
73 श्रीमती सुनीता चैधरी एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र धोलादाता राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण आईयूसीडी में जिले में प्रथम व सर्वश्रेष्ठ व उत्कृष्ट कार्य किया।
74 व्यवस्थापक दीपमाला पागरानी हाॅस्पीटल अजमेर जिले में भामाशाह योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया।
75 श्री सत्यनारायण शर्मा अनुभाग अधिकारी राज0 लोक सेवा आयोग अजमेर राजकीय कार्य का संपादन पूर्ण निष्ठा व लगन से किया जा रहा है।
76 श्री दीपक शर्मा फार्मासिस्ट जेएलएन मेडिकल कालेज अजमेर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत मरीजों को शतप्रतिशत दवाईयों/उपकरण उपलब्ध कराने के लिये तत्परता से कार्य किया
77 श्री आर0के0 गोयल सीजी-प्रथम राजस्व मण्डल अजमेर भू0 अ0 निरीक्षक कार्मिकों की वरिष्ठता सूची तैयार की गई। राजकार्य में पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक कार्य संपादित किया।
78 श्री करम चन्द सेन सहा0काया0
अधीक्षक राजस्व मण्डल अजमेर कार्यालय सेवा विधि एवं कार्य पद्वति का पूर्ण ज्ञान व अनुभव होने से राजकीय निष्पादन में निपूर्णता है।
79 श्री रूपाराम चैधरी
श्री राम भावनानी
श्री दीपक
श्री गोपाल ग्रुप नगर निगम अजमेर
सफाई व्यवस्था में सराहनीय कार्य किया
80 श्री सुनील कुमार शर्मा एलआरसी पटवारी तहसील विजयनगर भू0अ0 कम्प्यूटराईशन के अन्तर्गत जमाबन्दी सैग्रीगेशन का कार्य किया।
81 श्री सरजीतसिंह भू0अ0 निरीक्षक कानपुरा तहसील नसीराबाद लैण्ड रेकार्ड रूलस 1957 के अन्तर्गत भू0अ0 निरीक्षक से सबंधित समस्त कार्यो को समय पर निष्पादित किया गया।
82 श्री रमेशचन्द्र प्रजापति सहायक कर्मचारी तहसील ब्यावर राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा व लगन से कर रहे है
83 डाॅ0 सुनील घीया वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधि अजमेर सर्जिकल मोबाईल यूनिट में कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शल्य चिकिसा श्वििर आयोजित किये।




3-अन्य क्षेत्र
क्र.सं. व्यक्ति/संस्था/
पदाधिकारी का नाम पद व पता विशेष योग्यता
84 श्री रामगोपाल अग्रवाल संस्थापक व योग गुरू
मानव कल्याण सेवा संस्थान ब्यावर विगत 30 वर्षो से निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे है। अन्र्तराष्ट्रीय योग, आयुर्वेद व पर्यावरण सम्मलेन ब्यावर में आयोजित किया गया जिसमें 5000 रोगियों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।
85 श्री दीपक शर्मा अभिनेता, ब्यावर चार वर्षो से अभिनय व कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। राजस्थानी संस्कृति एवं धार्मिक व पौराणिक प्रसंगों को जन जन तक पहुंचाने के लिये सिनेमा जगत से जुड़े है।
86 वैद्य विष्णुदत्त शर्मा अध्यक्ष जिला आयुर्वेद सम्मेलन अजमेर आयुर्वेद विज्ञान की सेवा में तथा जटिल रोगों के निस्वार्थ पूर्वक कार्य करते हुए राजस्थान व अजमेर को गौरान्वित किया।
87 रेचल व्रेट
व टीम टोल्फा अजमेर इग्लैण्ड से आई युवती ’’ रेचल व्रेट ’’ ने 400 जानवरों का अस्पताल खोलकर जानवरों के लिये सुख सुविधा इलाज कर नगर निगम व पशु अस्पताल का कार्य प्रारम्भ किया है।
88 श्री राहुल पाराशर पुष्कर देश विदेश से तीर्थराज पुष्कर सरोवर में स्नान करने वाले आने वाले यात्रियों/श्रद्वालुओं को कई बार अपनी जान पर खेलकर डूबने से बचाया गया।
89 लायन आभा गांधी अध्यक्ष लायन्स क्लब अजमेर उमंग साक्षरता,मतदान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, रक्तदान, कन्या भुण हत्या, पौधारोपण, परिचर्चा , स्कूलों में स्वेटर, यूनिफार्म वितरण आदि कार्य किये है।
90 श्री अविनाश सैनी समाज सेवक अजमेर सन् 2010 से 2017 तक समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये गये है जिसमे मुख्यतः रक्तदान मतदाता जागरूकता, एड्स जागरूकता, नशा मुक्ति अभियान है
91 श्री अतुल पाटनी अजमेर पिछले 25 वर्षो से सामाजिक सेवा कार्यो में लगे हुए है। विद्यालयों में गणवेश, पाठ्यसामग्री, जरूरतमंद विद्यार्थियों की वर्षभर की फीस, रक्तदान शिविर लगाकर हजारों यूनिट एकत्रित कर जेएलएन ब्लड बैंक में प्रदान किया।
92 श्री निहालचन्द पहाड़िया सचिव के0डी0जैन पब्लिक स्कूल किशनगढ़ त्मदवूदमक चमतेवद पद पिमसक व िेवबपंस ूवता - मकनबंजपवदण्
93 सोसायटी फार हम्यूनिज्म एण्ड यूनिवर्सल बेकवर्डस हेबिटेशन डवलपमेंट एक्टीविटीज (शुभदा) संस्था 2005 से निःशक्त और मानसिक विमंदितों के पुनर्वास के लिये काम कर रही है।
94 श्री नाथूराम अजमेर अपनी जान की परवाह न करते हुए लूट की वारदात कर बाईक से भाग रहे लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। इसमें इनके पैर में फ्रेक्चर भी हो गया।
95 श्री सुरेश लालवानी वरिष्ठ संवाददाता राजस्थान पत्रिका अजमेर निष्पक्ष, निर्भिक व सटीक पत्रकारिता ।
96 श्री गिरीश दाधीच संवाददाता दैनिक भास्कर अजमेर संवाददाता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया।
97 श्री सुजाॅय राॅय


श्री संजय मेहता निदेशक, टीमवर्क आटर्स
नई दिल्ली
वाइस प्रेसिडेटं श्री सीमेन्ट लि0 ब्यावर सीकªेड पुष्कर में भव्य आयोजन में सराहनीय कार्य किया।
98 श्री उपेन्द्र शर्मा
श्री रब नवाज
श्री महेन्द्र विक्रम सिंह
श्री प्रवीण माथुर ग्रुप बर्ड फेयर में सराहनीय कार्य किया।
99 श्री समित गर्ग निदेशक ई फैक्टर एन्टरटेनमेंट प्रा0लि0 नोएडा उ0प्र0 पुष्कर मेले में उत्कृष्ठ व्यवस्था एवं नवाचार हेतु।
100 सुश्री अंतिमा भाटी स्वंयसेविका नागरिक सुरक्षा पुष्कर सरोवर में एक स्नानार्थी को डूबते देख जान की परवाह किये बिना बचाया।
101 श्री हीजरती सरफान गौशाला ब्यावर
102 श्री अंकित मित्तल जैन एकता मंच केकड़ी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
103 श्री अशोक रगंवानी संत निरकारी मण्डल समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
104 श्री राजवीर हावा सरपंच ग्राम पंचायत बाजटा ग्राम पंचायत बाजटा में कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये गये।
105 श्री रगंलाल भील सरंपच ग्राम पंचायत सावर ग्राम पंचायत सावर में कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये गये।
106 श्री भवानी शंकर मीणा अध्यापक राउप्रावि घटियाली शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।


107 श्री हगामीलाल चैधरी समाज सेवी सरवाड़ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
108 तेजसिंह जी पनगारिया समाजसेवी सरवाड़ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
109 श्री नवाब हिदायतउला पत्रकार पंजाब केसरी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
110 श्री मानवीर सिंह जी न्यूज पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।
111 श्री धर्मवीर सिंह खिलाड़ी
112 श्री रजनीश शर्मा संपादक नवज्योति पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किया।


















































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें