शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

बाड़मेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 को मनाया जाएगा

बाड़मेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस
समारोह 25 को मनाया जाएगा



बाड़मेर, 20 जनवरी। सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को स्थानीय मु0भी0छा0 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर में समारोह पूर्वक आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के तहत 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में शपथ ली जाएगी। बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध मेें मुख्य कार्यक्रम मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. गांधी चौक बाडमेर में आयोजित होगा। मुख्य समाराोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ, कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
-0-


राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 24 को बाडमेर, 20 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 24 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बालिआकों से संबंधित विभिन्न मुद्दो जैसे लिंगानुपात में गिरावट, कन्या भ्रुण हत्या, समाज में बालिकाओं की सुरक्षा, आत्मरक्षा का कौशल, बालिका शिक्षा, बाल विवाद, महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानूनों कीे जानकारी आदि के संबंध में वाद विवाद प्रतियोगिता, लधु नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता आदि गतिविधियों को आयोजन करवाया जाएगा। उन्होने किशोरी बालिकाओं को अपने अधिकारों की जानकारी हेतु उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु आमन्त्रित किया है।
-0-


स्थानीय अवकाश घोषित बाडमेर, 20 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर बाडमेर जिले में कलैण्डर वर्ष 2017 के लिए दो दिवसों का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
आदेशानुसार वर्ष 2017 में शुक्रवार 28 अप्रेल को अक्षय तृतीया तथा मंगलवार 17 अक्टूबर को धनतेरस का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें