गुरुवार, 12 जनवरी 2017

अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक



अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक
अजमेर 12 जनवरी। जिला प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका के सहयोग से आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए ‘‘बर्ड फेयर’’ का आयोजन आगामी 17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि बर्डवाचिंग के शौकीन शहरवासी आनासागर झील के किनारे बारादरी, रीजनल काॅलेज के सामने चैपाटी एवं सागर विहार काॅलोनी में नवनिर्मित पाल से आगंतुक प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देख सकेंगे तथा उनके फोटोग्राफ भी ले सकेंगे। साथ ही इन तीनों स्थानों पर बर्ड वाॅचिंग विषय पर स्कूली एवं महाविद्यालयी छात्रा-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।




श्रीनगर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण
अजमेर 12 जनवरी। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं रेलवे द्वारा श्रीनगर रोड पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण आज किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक परनामी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत एवं अनिल भाटिया आदि ने लोकार्पण किया। श्री परनामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री अनिल भाटिया को आगे बुलाकर अपने साथ खड़ा करवाया। एडीए अध्यक्ष श्री हेड़ा ने बताया कि राज्य सरकार एवं रेलवे द्वारा अजमेर शहर में श्रीनगर रोड पर एल.सी. 43 एवं 43/1 अजमेर जयपुर लाईन संयुक्त हिस्सा आधार पर रेलवे आॅवरब्रिज बनाने का चयन किया गया। आरओबी की कुल लागत 42.24 करोड़ है। जिसमें रेलवे विभाग की हिस्सा राशि 19.39 करोड़ एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की हिस्सा राशि 22.85 करोड़ है। ब्रिज का निर्माण इरकाॅन कम्पनी द्वारा किया गया है। भूमि आवाप्ति का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है।

उक्त आरओबी में 600 मीटर एलीवेटेड भाग एवं दोनो तरफ 225 मीटर अप्रोच इस प्रकार कुल 1050 मीटर लम्बाई में आरओबी का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण से इंजीनियरिंग काॅलेज व अध्ययन करने हेतु आने वाले छात्रा-छात्राओं, नारेली तीर्थ स्थल पर आने वाले पर्यटकों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रावासियों को सुलभ आवागमन उपलब्ध होगा। साथ ही रेलवे क्रासिंग पर भी इंतजार नहीं करना पडेगा। इसके निर्माण से लगभग एक लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी।

25 वें यूरोजोली शिविर में होंगे जटिलतम आॅपरेशन
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया आॅपरेशन सत्रा का शुभारम्भ

अमेरिका के यूरोलोजिस्ट डाॅ. बदलानी देंगे सेवाएं

अजमेर, 12 जनवरी। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 8 दिवसीय यूरोलाॅजी शिविर के तहत गुरूवार 12 जनवरी से जटिल आॅपरेशन आरम्भ किए गए। शिविर का विधिवत् उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने किया।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ.पी.वी.वर्मा एवं जीव सेवा समिति के श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि शिविर में 9 व 10 जनवरी को 360 व्यक्तियों की जांच की गई । जांच के उपरान्त 131 आॅपरेशन योग्य मरीजों को भर्ती किया गया है। भर्ती किए गए मरीजों की रक्त-मूत्रा जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी एवं ईसीजी किए गए है। आॅपरेशन सत्रा का विधिवत् उद्घाटन आज महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी रहे।

डाॅ. बदलानी के साथ डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ.सुनील गोखरू आगामी पांच दिनों तक नियमित आॅपरेशन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें