मंगलवार, 10 जनवरी 2017

विद्युत महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना जारी* _समर्थन में विद्युत कर्मी 12 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन_



*विद्युत महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना जारी*




_समर्थन में विद्युत कर्मी 12 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन_


-------------------------------------------------------------------

राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में जयपुर विद्युत भवन के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन निरंतर आज मंगलवार सोलहवें दिन भी जारी रहा ।

बाड़मेर जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने बताया की जोधपुर डिस्काम प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह जैतमाल एवं संयुक्त महामन्त्री पवन परमार के नेतृत्व में श्रमिक संघ बाड़मेर वृत के कार्यकर्ता धरने पर बैठे एवं अपना रोष प्रकट कर प्रदर्शन किया। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष सीता राम गुप्ता, संयुक्त महामन्त्री मधुसूदन जोशी, जयपुर डिस्काम महामन्त्री अमित मल्होत्रा, प्रसारण महामन्त्री हरगोविन्द शर्मा ने धरने को सम्बोधित किया ।

जयपुर स्थित श्रमिक संघ कार्यालय में महासंघ की आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सीपी शर्मा एवं महामन्त्री अमर सिंह सांखला सहित विद्युत की उत्पादन, प्रसारण एवं जयपुर, जोधपुर, अजमेर वितरण कम्पनियों के पदाधिकारी मौजूद रहे एवं सरकार एवं निगम प्रशासन की हठधर्मीता के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया 12 जनवरी 2017 को सभी जिला मुख्यालयों पर अधीक्षण अभियन्ता को एवं 20 जनवरी को निगम मुख्यालयों पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को विशाल प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

श्रमिकों की जायज मांगे निजीकरण पर रोक लगाने, तकनीकी सहायकों को 2400 ग्रेड पे देने, सातवां वेतनमान लागू करने, बकाया बोनस का भुगतान करने, बिजली भत्ता बढाने,तकनीकी कर्मचारियों के चिकित्सा अवकाश मन्त्रालयिक के बराबर करने, सभी सीधी भर्ती के पदों पर विभागीय कोटा करने आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर 26 दिसम्बर से अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन सोलह दिनों से अनवरत जारी हैं लेकिन प्रशासन श्रमिकों की वाजिब मांगो को लेकर गम्भीर नहीं हैं । संगठन का धरना तब तक जारी रहेगा जबतक प्रशासन द्वारा श्रमिकों की जायज मांगों को लेकर कोई ठोस एवं लिखित आदेश या दिशा निर्देश प्रसारित नहीं किये जाते हैं एवं 20 जनवरी के विशाल प्रदर्शन के पश्चात् पांचों निगमों के समस्त कर्मचारियों को जयपुर में महापड़ाव हेतु विवश होना पड़ेगा जिससे उत्पन्‍न होने वाली औधोगिक अशान्ति के लिए राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा ।

धरना प्रदर्शन में बाड़मेर जिलावृत अध्यक्ष जनक गहलोत, जिलावृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल, उपाध्यक्ष उम्मेदपुरी गोस्वामी, बालोतरा अध्यक्ष भैरा राम जाट, सिवाना कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवारिया, गुड़ामालानी अध्यक्ष प्रकाश नामा, मन्त्री केशा राम, कान्ति लाल, पवन माली, गोविन्द सिंह, रतन लाल, ओम प्रकाश, भावा राम, प्रकाश कच्छवाह, अशोक प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें