गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

चेन्नई में IT छापे: ज्वेलर्स के पास से 90 करोड़ कैश और 100 किलो सोना जब्त

चेन्नई में IT छापे: ज्वेलर्स के पास से 90 करोड़ कैश और 100 किलो सोना जब्त

income tax, national news in hindi, national news
चेन्नई. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को यहां ज्वेलर्स के 8 ठिकानों पर छापे मारे। 100 किलोग्राम गोल्ड और 90 करोड़ कैश जब्त किया गया। जब्त किए गए कैश में से 70 करोड़ नई करंसी (2 हजार रुपए के नए नोट) है। एक बड़े होटल पर भी छापा मारा गया है। इसके एक कमरे से गोल्ड ब्रिक्स (सोने की ईटें) बरामद की गई हैं। बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश...




- न्यूज एजेंसी ने आईटी डिपार्टमेंट के अफसरों के हवाले से कहा, “बड़े मनी एक्सचेंज रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। IT टीम ने दो ज्वैलर्स शेखर रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी के घर और ऑफिसों पर ये रेड की हैं। इनके साथ प्रेम नाम का भी शख्स है। इसके अलावा एक होटल पर छापा मारा गया है।”

- जिन ठिकानों पर रेड की गई है वे सभी अन्ना नगर और टी-नगर इलाके में हैं।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब्त किए गए गोल्ड की मार्केट प्राइस 30 करोड़ रुपए है।

- बताया जाता है कि शेखर रेड्डी रेत का बिजनेस करता है और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट का भी मेंबर है।

कैसे मिली जानकारी

-पुलिस और आईटी टीम को प्रेम के बारे में जानकारी मिली थी कि वो मनी एक्सचेंज और लांड्रिंग कर रहा है। इसके बाद सबूत जुटाए गए।

- छापेमारी की कार्रवाई एक साथ आठ ठिकानों पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शुरू की गई। टीम को शक था कि पुराने नोटों के बदले काफी सोना खरीदा और बेचा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें