रविवार, 11 दिसंबर 2016

बाड़मेर स्वच्छता और संस्कृति का मेल,ग्रुप फॉर पीपल ने वाल पेंटिंग शुरू कराई।

बाड़मेर स्वच्छता और संस्कृति का मेल,ग्रुप फॉर पीपल ने वाल पेंटिंग शुरू कराई।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दो वाल पेंटिंग तैयार करवा रहा हैं।इन पेंटिंग में स्वच्छता का संदेश आमजन के लिए हिगा।राजस्थानी लोक संस्कृति और लोक जीवन स्व ओतप्रोत सुन्दर पेंटिंग का कार्य बालोतरा के मशहूर पेंटर रोशन खान अंजाम दे रहे हैं।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप ने पेंटिंग का कार्य शुरू किया हैं।ग्रुप अध्यक्ष चन्दन सिंह भाटी ने बताया कलेक्टर परिसर में कॉन्फ्रेंस हाल के नीचे दिवार पर स्वच्छता का संदेश देती राजस्थानी लोक संस्कृति की प्रतीक आजर्षक पेंटिंग करवाई जा रही हैं।दूसरी पेंटिंग महावीर पार्क के सामने कलेक्ट्रेट की दीवार पर होगी।पेंटिंग का उद्देश्य आम लोगो को साफ़ सफाई के प्रति जागरूक करना।।ग्रुप सदस्य संजय शर्मा,महेश पनपालिया,जोगेंद्र सिंह चौहान,रमेश सिंह इंदा,आदिल भाई,ललित छाजेड़,नरेश देव सारण,हितेश मूंदड़ा,महेंद्र सिंह तेजमालता सहित सभी सदस्य सहयोग कर रहे हैं,उन्होंने बताया की बाड़मेर शहर में आकर्षक पेंटिंग स्वच्छता का सन्देश देती हुई बनानी चाहिए ,शहर की दीवारों पे अनावश्यक विज्ञापनों के स्थान पर समाज और आम जन को सन्देश देती पेंटिंग होनी चाहिए 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें