मंगलवार, 13 दिसंबर 2016

बाड़मेर.कर्मचारियों ने यज्ञ कर सरकार के लिए मांगी सद्बुद्धि



बाड़मेर.कर्मचारियों ने यज्ञ कर सरकार के लिए मांगी सद्बुद्धि
कर्मचारियों ने यज्ञ कर सरकार के लिए मांगी सद्बुद्धि

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर जिला कलक्टर कार्यालय पर मंगलवार को एक दिवसीय धरना एवं सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार बोर्ड, निगम, स्वायतशासी संस्थाओं,

पंचायती राज एवं सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कार्मिकों के लिए समान काम समान वेतन की नीति लागू करने की मांग की गई। पूर्व के वेतनमान में उत्पन्न विभिन्न विसंगतियों का निराकरण कर 7 वें केन्द्रीय वेतनमान के समस्त परिलाभ देने,

वेतन एवं भत्ते देने सहित 15 सूत्री मांगपत्र के समर्थन में महासंघ से जुड़े घटक संगठनों के कर्मचारियों ने धरना देकर विरोध जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर महासंघ के जिला मंत्री कानसिंह भाटी, ग्राम सेवक संघ के जिलाध्यक्ष मूला राम पूनिया, महामंत्री भगवानाराम विश्नोई,

पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भैरा राम चौधरी, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष भंवरा राम गोदारा, उपाध्यक्ष चम्पालाल जांगिड़, पशुपालन संघ के रतन लाल गौड़, शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़,

जिलामंत्री विनोद पूनिया, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री प्रेमाराम चौधरी, शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष देरावर सिंह चौधरी, जिलामंत्री गोरधनराम प्रजापत, पंचायती राज के खेता राम सांई,

महासंघ की जिला प्रवक्ता सुनिता माचरा, ग्रामसेवक संघ की महिला प्रतिनिधि विमला, प्रगतिशील के वीरमा राम चौधरी ने संबोधित किया।

उन्होंने महासंघ के कार्यक्रम की पूर्ण क्रियान्विति व आगामी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों को सफल बनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के जिलामंत्री कानसिंह भाटी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें