शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

अजमेर लाइट्स की बैठक सम्पन्न



अजमेर लाइट्स की बैठक सम्पन्न
अजमेर 23, दिसम्बर। न्याय विभाग की वैबसाइट लाइट्स पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए शुक्रवार 23 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें विभिन्न विभागों के न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा की गई। विभागों के उपस्थित अधिकारियों को राज्य सरकार के पक्ष को गम्भीरता से रखने के निर्देश प्रदान किए। सावधानी पूर्वक तथा उचित दस्तावेजों के साथ जवाब पेश किए जाए। रैड केटेगिरी के प्रकरणों पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। समस्त विभागों को कार्यालय स्तर पर प्रकरणों की पंजीका का संधारण करने से माॅनिटरिंग मे आसानी रहेगी। प्रत्येक माह के अन्तिम सप्ताह में होने वाली समीक्षा बैठक से पूर्व पेंडिंग प्रकरणों की फीडिंग करना सुनिश्चित किया जाए।

श्री सेंगवा ने कहा कि समस्त विभागों के नोडल अधिकारी प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के आदेश लाइट्स साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही जारी करें। इसकी हार्ड काॅपी न्याय विभाग को भेजने की आवश्यकता नहीं है। लाइट्स साॅफ्टवेयर के पूराने वर्जन पर डाले गए रैड तथा ओरेंज केटेगरी के प्रकरणों का पुनः वर्गीकरण किया जाना आवश्यक है। साॅफ्टवेयर पर प्रकरणों की मासिक रिपोर्ट प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह तक आॅनलाइन डाली जानी चाहिए। लाइट्स साॅफ्टवेयर के कार्य में गम्भीरता से कार्य नहीं करने वाले विभागाध्यक्षों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर सहायक विधि परामर्शी कमल विश्नोई तथा कनिष्ठ विधि अधिकारी नन्दकिशोर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें