सोमवार, 19 दिसंबर 2016

चूरू तारानगर मिट्टी गिरने से कुई में दबा मजदूर

चूरू तारानगर मिट्टी गिरने से कुई में दबा मजदूर

मिट्टी गिरने से कुई में दबा मजदूर
चूरू तारानगर गांव ढाणी कुम्हारान में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे शौचालय की कुई धंस जाने से कुई खोद रहा एक मजदूर मिट्टी में दब गया।

जानकारी के अनुसार गांव ढाणी कुम्हारान निवासी मजदूर नागरराम मेघवाल (50) गांव में चुन्नीराम दर्जी के घर पर शौचालय की कुर्इं खोद रहा था। 30 फीट खुदाई करने के बाद अचानक कुर्इं की मिट्टी धंस गई जिससे वह मिट्टी में दब गया।उसके साथ कुईं के बाहर काम कर रहे दो अन्य मजदूरों ने हो-हल्ला कर ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार रामधन मीणा, पुलिस उप अधीक्षक निर्मल शर्मा, थानाधिकारी रामचन्द्र कस्वा, हैड कांस्टेबल हनुमानसिंह, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र जोइया आदि ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मंगवाकर मिट्टी में दबे मजदूर नागरमल को निकालने का कार्य शुरू किया। रात नौ बजे तक करीब 22 फीट तक खुदाई की जा चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें