शनिवार, 17 दिसंबर 2016

इंजीनियरिंग स्टूडेंट को रेप के बाद जिंदा जलाया, बेड के पास मिले खून के धब्बे

इंजीनियरिंग स्टूडेंट को रेप के बाद जिंदा जलाया, बेड के पास मिले खून के धब्बे
Engineering, student, burning, death, fear, murder, rape, crime, story, Ranchi, Jharkhand.

रांची। यहां सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ चौक स्थित ब्यूटी बस्ती में शुक्रवार को एक इंजीनियरिंग की छात्रा की गैंगरेप के बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। वो अपनी बहन के साथ इस घर में रहती थी। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। मौके पर पुलिस को बेड के पास खून के धब्बे भी मिले हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम बनाई गई है। शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा...

-घटना ब्यूटी बस्ती में हुई है। छात्रा के घर में जब लोगों ने धुआं निकलते देखा तब मामला सामने आया।

-घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। छात्रा का शव जला हुआ नग्न अवस्था में मिला। सुबह लोगों ने देखा, लड़की के घर से धुआं निकल रहा था और दरवाजा बाहर से बंद था।

-लोग जब घर के अंदर पहुंचे तो देखा लड़की की जली हुई लाश पड़ी हुई थी। मौके पर खून के धब्बे भी मिले है। छात्रा के कमरे में एक पलंग और एक चारपाई भी अधजले मिले।

-बिस्तर पर कॉपी-किताबें थीं। फर्श पर ईंटों का चूल्हा जैसा भी मिला है। मोबाइल फोन वहीं बंद मिला है।

-छात्रा का शुक्रवार की शाम रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा से दरिंदगी की पुष्टि हुई है।

-पोस्टमार्टम जांच में जो संकेत मिले हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि छात्र से गैंगरेप किया गया है।

-प्राइवेट पार्ट्स पर गहरे जख्म भी मिले हैं। पोस्टमार्टम में रेप के बाद तार से उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि भी हुई है।

-पिता के अनुसार बेटी अपनी बहन के साथ बूटी मोड़ स्थित घर में रहकर पढ़ती थी। कुछ दिनों से माता-पिता बरकाकाना में रह रहे थे।

-पिता ने बताया कि उनकी 'बेटी बहुत सीधी थी। बेटी की किसी लड़के से दोस्ती भी नहीं थी और न किसी से कोई विवाद।'

-इधर, सदर पुलिस के साथ सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव व सिटी एसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक की टीम की मदद भी ली जा रही है।

-इस मामले को लेकर रांची एसएसपी ने एसआईटी गठित किया है। इस एसआईटी में दो डीएसपी, तीन थाना प्रभारी, सीआईडी के अधिकारी और एसएसएल की भी टीम शामिल है।

तीन हिरासत में

-इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

-तीनों युवक छात्रा के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक लॉज में रहते हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें