बुधवार, 7 दिसंबर 2016

बाड़मेर जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वाहन रवाना

बाड़मेर जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वाहन रवाना

बाड़मेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को मोबाइल वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिले के विभिन्न स्थानांे पर पहुंचकर यह मोबाइल वाहन आईईसी गतिविधियांे के साथ राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे होने वाले कार्यक्रमांे के बारे मंे भी आमजन को जानकारी देंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डा.मुकेश गर्ग समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने वाहनांे पर प्रदर्शित की गई आईईसी गतिविधियांे का अवलोकन किया।
बाराबफात का अवकाश अब 12 दिसंबर को बाड़मेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक अवकाशों की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए बाराबफात के उपलक्ष्य में पूर्व में घोषित अवकाश 13 दिसम्बर, मंगलवार के स्थान पर 12 दिसंबर सोमवार को सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार 13 दिसंबर, 2016 को कार्य दिवस रहेगा।
जिला स्तरीय जन सुनवाई आजबाडमेर, 07 दिसंबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 08 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
अर्द्ववार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन,प्रश्न पत्र वितरण आजबाड़मेर, 07 दिसंबर। कक्षा 9 से 12वीं की अर्द्ववार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा दो पारियांे मंे 23 दिसंबर तक चलेगी
संयोजक एवं प्रधानाचार्य जिला समान परीक्षा बाड़मेर कालूराम मेघवाल ने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 9 से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पारी 12.45 से 4 बजे तक होगी। उन्हांेने बताया कि प्रथम पारी में कक्षा 9 एवं 12 एवं द्वितीय पारी में कक्षा 10 एवं 11 की परीक्षाएं होगी। प्रश्न पत्रों का वितरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा में 8 दिसंबर को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे किया जाएगा। प्रश्न पत्र लेने के लिए संस्था प्रधान स्वंय साथ में अधिकृत पत्र लेकर आए अन्यथा अपने प्रतिनिधि को मयफोटो प्रमाणित कर अधिकृत पत्र के साथ भेजे। उन्हांेने बताया कि 12 दिसंबर को बाराबफात का अवकाश होने के कारण इस दिन होने वाली परीक्षाएं 13 दिसंबर को होगी। इसके अलावा शेष समय विभाग चक्र यथावत रहेगा।
33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर कलबाड़मेर, 07 दिसंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति आदर्श चवा एवं चवा, सेड़वा पंचायत समिति की नवापुरा एवं बावरवाला, बालोतरा पंचायत समिति की मेवानगर एवं तिलवाड़ा, गुड़ामालानी तहसील की खुड़ाला एवं धोलानाडा, सिणधरी पंचायत समिति की सणपा मानजी एवं खंरटिया, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेरानाडी एवं कुंडल, चौहटन पंचायत समिति की देदूसर एवं शौभाला जेतमाल, शिव पंचायत समिति की नागड़दा एवं पोशाल, धोरीमन्ना पंचायत समिति की उड़ासर एवं भालीखाल, गडरारोड़ पंचायत समिति की झणकली एवं हरसाणी, धनाउ की लीलसर एवं पंवारिया तला, बायतू पंचायत समिति की अकदड़ा एवं खोथो की ढाणी, पाटोदी की कालेवा एवं साजियाली रूपजी राजा बेरी, कल्याणपुर की कुड़ी एवं नेवरी, गिड़ा की लांपूदरा एवं परेउ, रामसर की सेतराउ एवं खारिया राठौड़ान, समदड़ी पंचायत समिति की करमावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें