रविवार, 25 दिसंबर 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने इंदिरा नगर में कम्बल और वस्त्र वितरित किये

बाड़मेर  ग्रुप फॉर पीपल ने इंदिरा नगर  में कम्बल और वस्त्र  वितरित किये





बाड़मेर   सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा रविवार को इंदिरा कॉलोनी के कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ,ग्रुप की महिला विंग सहसंयोजक श्रीमती ज्योति पनपालिया ,तारा चौधरी ,जय श्री खत्री ,के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों को सम्बल प्रदान किया ,कार्यक्रम में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इन्दा ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,लूणकरण नाहटा ,स्वरुप सिंह सोढा ,राजेन्द्र लहुआ ,जय परमार,धीरज गोटी ओमप्रकाश सहित महिला सदस्यो ,रेणुका खत्री , जाग्रति छंगाणी ,तरुणा ,सुचित्रा छंगाणी ,श्रीमती गायत्री ने वस्त्र वितरित किये।।

कन्या छात्रावास की प्रमुख तारा चौधरी ने कहा की सर्दी के मौसम में इन बस्तियों में बिना वस्त्र के मासूम बच्चे देख कर मन भर आया।उन्होंने कहा कि ग्रुप मानवीय संवेदना का प्रशंसनीय कार्य कर रहा हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप की सकारात्मक सोच का नतीजा है कि स्वतंत्र महिला विंग गठित कर महिलाओं को सेवा कार्य से जोड़ उन्हें अवसर दिया।।ग्रुप सः संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ने कहा कि महिला विंग कम्बल वितरण और वस्त्र वितरण के तय कार्यक्रम के बाद सामाजिक मुद्दों पर कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि महिलाओं को सेवा कार्य करने का बेहतर मंच मिला हैं।।जय श्री खत्री ने कहा की ग्रुप महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान पर अपनी भागीदारी निभाएगा।।कच्ची बस्ती में कचरा बीनने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार रहते हैं।ग्रुप द्वारा महिलाओं ,बच्चो और पुरुषों को जरुरत के हिसाब से वस्त्र उपलब्ध कराए गए।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें