शनिवार, 17 दिसंबर 2016

बाड़मेर आश्रय स्थल के संचाल समिति की बैठक संपन्न।।भामाशाहों के सहयोग से विकसित होगा आश्रय स्थल।।

 बाड़मेर आश्रय स्थल के संचाल समिति की बैठक संपन्न।।भामाशाहों के सहयोग से विकसित होगा आश्रय स्थल।।

बाड़मेर राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत नवनिर्मित महावीर टाउन हॉल आश्रय स्थल।के प्रबंधन एवं संचालन समिति की बैठक शनिवार को आश्रय स्थल में आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार जिला प्रभारी अधिकारी भंवरू खान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।बैठक में समिति सदस्य चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया
, पारस मल मेहता,लूणकरण नाहटा,सराना अख्तर,रमेश सिंह इंदा,दिनेश माली,आदिल भाई समिलित हुए।।बैठक में आश्रय स्थल के बेहतरीन संचालन को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया कि प्रबंध समिति इसके बेहतर संचालन की पुख्ता व्यवस्था करे। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में तीन कार्मिक एक संस्था के माध्यम से लगे हुए हे।उन्हें मात्र चार हज़ार प्रतिमाह का भुगतान ही किया जा रहा हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वरा श्रम कानून द्वारा निर्धारित मानदेय देने का निर्देश दिया हैं। सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया कि कार्मिक अब प्रबंध समिति द्वारा नियुक्त होंगे।संस्था का अनुबंध समाप्त किया जाये।।कार्मिको को जो कम राशि मानदेय की दी है उसकी वसूली की जाये।।बैठक में आश्रय स्थल में पर्याप्त मात्रा में रजाई, पथरने, पलँग,कम्बल तथा पंखों की व्यवस्था करने ,नियमित साफ़ सफाई के लिए पर्याप्त सामग्री आजीविका मिशन द्वारा स्थल को उपलब्ध कराने,प्रबंध समिति के बोर्ड लगाने स्थल के बाहर नो पार्किंग के बोर्ड लगाने के प्रस्ताव पारित किए।भामाशाह आदिल भाई द्वारा मुमताज़ फाउंडेशन द्वारा वाटर कूलर मशीन लगाने की घोषणा की गयी।जिसका सभी सदस्यो ने स्वागत किया। गरौओ फॉर पीपल द्वारा स्थल को पर्याप्त मात्रा में कम्बल उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी।बैठक में समिति में नए सदस्यो श्रीमती निर्मला सिंघल,पारस मल मेहता,सराना अख्तर,लूणकरण नाहटा ,रमेश सिंह इंदा,के मनोनाय की सिफारिश का प्रस्ताव पारित किया। आश्रय स्थल में आवास विहीन लोगो के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था रहेगी।।कोई भी व्यक्ति स्थल में ठहर सकता हैं।उनसे कोई शुल्क नही लिया जायेगा।।यात्री को अपना पहचान पत्र की प्रतिलिपि ,और मोबाइल नम्बर के साथ एंट्री करनी होगी।।स्थल की साफ़ सफाई की पूरी निगरानी की जिम्मेदारी कार्मिको को दी गयी। स्थल में स्वच्छता की पेंटिंग और साद विचार नारे लिखाने का भी निर्णय लिया गया।।हर माह दो बैठक आयोनित होगी ओरबंध कमिटी सदस्यो की।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कमिटी के निर्णयानुसार आश्रय स्थल की आवश्यकताओं को दो दिन में पूर्ण करने निर्देश दिए ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें