शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

बाड़मेर पुलिस 80 हजार रूपये की लूट का पर्दाफास तीनो मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता

बाड़मेर पुलिस 80 हजार रूपये की लूट का पर्दाफास तीनो मुलजिम गिरफतार करने मे सफलता


दिनांक 21.12.16 को श्री बाबूलाल पुत्र श्री रूगाराम जाति जाट निवासी ईशरोल ने पुलिस थाना धोरीमना में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 20.12.16 को शाम के करीब 4 बजे पांच सौ व हजार रूपये के पुराने नोट बैंक में जमा करवाने आया हुआ था इतने में एक स्विप्ट डिजायर गाड़ी नम्बर जीजे 12 बीआर 9898 जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जो बस स्टेण्ड धोरीमना के पास पुराने नोट के बदले नये नोट देने का झांसा दिया जिसके झांसा में आकर परिवादी ने ज्योही अपने पास से अस्सी हजार रूपये बाहर निकाले तो मुलजिमानों ने झपटा मारकर अस्सी हजार रूपये लूटकर गाड़ी में बैठकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 386/16 धारा 394 भादस पुलिस थाना धोरीमना में दर्ज कर माल मुलजिमानों की तलास शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए माल मुलजिमानों की पतारसी हेतु विषेष निर्देष दिये गये जिसपर श्री कैलाशदान रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री रामनिवास सुण्डा वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देषन में पुलिस थाना धोरीमना से श्री सुरेश सारण एसआई, श्री पूनमचन्द कानि. 210, श्री जयवीरसिंह कानि. 588 की टीम गठित कर माल मुलजिमानों की तलास में रवाना किये गये। उक्त गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास कर धोरीमना, रामजी का गोल, गांधव, सांचैर में तलास की गई। एनएच 15 पर स्थित होटलो, ढाबों, दुकानों के मालिक व मजदूरो से उक्त वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। कस्बा सांचैर में पहुंचने पर चार रास्ता सांचैर पर खड़े लोगों ने बताया कि एक स्विप्ट गाड़ी नम्बर जीजे 12 बीआर 9898 जो अभी एक घण्टे पहले धानेरा की तरफ निकली है जिस पर उक्त टीम द्वारा रवाना होकर मुलजिमानों की तलास करता हुआ सरहद नैनोल पहुंचे तो वहां एक पैन्ट्रौल पम्प से आगे सुनसान जगह पर सांचैर से धानेरा सड़क पर एक स्विप्ट गाड़ी नम्बर जीजे 12 बीआर 9898 खड़ी की हुई जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे। पुलिस बावर्दी जाब्ता को देखकर उक्त स्विप्ट गाड़ी के चालक ने गाड़ी चालू करने लगा कि इतने में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी चालक की तरफ जाकर चालक से गाड़ी की चाबी ले ली, एवं गाड़ी में बैठे तीनों शख्सान को दस्तयाब किये गये। चूंकि दस्तयाब सुदा वाहन जीजे 12 बीआर 9898 जो प्रकरण हाजा में मतलूब होने से गाड़ी में बैठे तीनों संदिग्ध सख्सान के नाम पता पूछा तो गाड़ी सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम उस्मान पुत्र श्री ईशाक खां जाति फकीर मुसलमान उम्र 31 साल निवासी भुज, पास में बैठे संख्स ने अपने नाम ईजाज पुत्र श्री सदीकखां जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी भुज व मोहम्मद हुसेन पुत्र श्री उस्मानखां जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी भुज होना बताया। उक्त तीनों सख्सान से गहनता से पूछताछ की गई तो परिवादी बाबूलाल के रूपये लूटने की वारदात स्वीकार करने पर तीनों को गिरफतार किये गये। मुलजिमों से पूछताछ जारी है तथा माल मसरूका बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा मात्र दो दिन मे ही लुट की वारदात का पर्दाफाष कर मुलजिमानो को गाड़ी सहित गिरफतार करने मे सफलता हासिल की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें