गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

बाड़मेर बैंक के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्वाास्थ्य शिविर में 65 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जांच



बाड़मेर  बैंक के स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

स्वाास्थ्य शिविर में 65 मरीजो की हुई स्वास्थ्य की जांच


बाड़मेर 22 दिसम्बर। सैण्ट्रेल बैंक आॅफ इण्डिया ने अपना 106 वां स्थापना दिवस गुरूवार को स्थानीय राॅय काॅलोनी शाखा में मनाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ग्राहक को सुविधाओं की जानकारी के लिए कैम्प लगाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक माहती बानरा ने कहा कि बैंक का प्रयास ग्राहको बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है ओर इसको लेकर समय समय पर ग्राहको से सुझावा मांगे जाते ओर उस पर अमल करते हुए सुविधाओं का विस्तार भी किया जाता है जिससे ग्राहक को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो सकें। उन्होने कहा कि वर्तमान में सैण्ट्रेल बैंक आॅफ इण्डिया की 5000 से अधिक शाखाएं है जिससे लाखो खाताधारक है। बानरा ने बताया कि गुरूवार को स्थानीय शाखा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाॅ दिलशान ने अपनी सेवाएं दी। सहायक प्रबन्धक निलेश पालीवाल ने बताया कि 65 लोगो का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक ओर बैंक कर्मीयो की ओर से ग्राहको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। उप क्षेत्रिय प्रबन्धक भरत पौदार ने बैंक में उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राहको से सुझाव भी मांगे गये जिसमें बैंक के खाताधारक सन्दीप दुबे की ओर से केशलेश के लिए पोश मशीने उपलब्ध कराने की मांग की गई।कई खाताधारको की ओर से अपने सुझाव दिये इस पर शाखा प्रबन्धक ने सुझावो पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ करने का विश्वास दिलाया। विपिन कुमार खेतान,ज्ञानेश्वर गहलोत,रामनरेश देवडा लुम्बाराम चैधरी सहित बैंक स्टाॅफ के साथ ग्राहक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें