शनिवार, 10 दिसंबर 2016

बेगलूरु।बाथरुम के तहखाने से मिले 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी



बेगलूरु।बाथरुम के तहखाने से मिले 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी
बाथरुम के तहखाने से मिले 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट और 32 किलो सोना-चांदी

कर्नाटक में इनकम टैक्ट डिपार्टमेंट ने शनिवार को एक हवाला कारोबारी के छापेमारी की और उसके पास भारी मात्रा में नई करेंसी जब्त की है। छापेमारी के दौरान करोबारी के घर से 5 करोड़ 70 रुपए की नई करेंसी जब्त की गई है। इसके साथ ही 90 लाख रुपए के पुराने नोट और 32 किलो सोना-चांदी भी मिला है। करोबारी ने घर के बाथरुम के चैबर में ये नकदी छिपाकर रखी था। बाथरुम की टाइलों के पीछे बनी तिजोरी से सारा कैश मिला।




कर्नाटक के हवाला कारोबारी के यहां से करोड़ों की नगदी के अलावा 31 किलो के सोने के गहने भी मिले हैं नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही इनकम टैक्स विभाग जगह-जगह छापेमारी कर रहा है और बड़े पैमाने पर नकदी जब्त हो रही है।

शुक्रवार को आयकर विभाग में चेन्नई में 3 कारोबारियों से जुडें ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से 106 करोड़ रुपए कैश और 127 किलोग्राम की सोने की छड़े जब्त हुई।




हाल ही में गुजरात के सूरत में 76 लाख रुपए के 2000 के नए नोट के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुंबई में भी क्राइम ब्रांच की टीम ने दादर इलाके से 85 लाख रुपयों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। यहां भी बरामद की गई रकम नए नोटों में ही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें