बुधवार, 28 दिसंबर 2016

बाड़मेर अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवंम् युवा संघ का प्रांतिय युवा शक्ति संगम होगा 29 को



बाड़मेर अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवंम् युवा संघ का प्रांतिय युवा शक्ति संगम होगा 29 को

बाड़मेर| अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा जिसमें देशभर से जाँगिड़ समाज के युवा शरीक होंगे| इस सम्मेलन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा युवा उत्कर्ष और स्किल डेवलपमेंट पर व्याख्यान होंगे|

संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता ताजाराम जाँगिड़ ने बताया कि 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जाँगिड़ पंचायत भवन में युवा प्रचण्ड़ प्रांतिय युवा शक्ति संगम आयोजित होगा जिसमें समाज के नवचयनित आरएएस, नवचयनित राजकीय कर्मचारीयों तथा विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके समाज का नाम रोशन करने वालें लोगों को सम्मानित किया जाएगा| साथ ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड़ परीक्षा में 75% से अधिक अंकों से उत्तिर्ण छात्रों का भी बहुमान किया जाएगा| तारातरा महंत प्रतापपुरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वालें इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस आरएन अरविंद, अति विशिष्ट अतिथि आईएएस जोगाराम जाँगिड़, विशिष्ट अतिथि आईआरएस चुन्नाराम जाँगिड़, आईएएस रमेंश जाँगिड़, पिएचईडी प्रेमसुख जाँगिड़, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुखराज पाराशर व उद्योगपति अमराराम सुथार होंगें! अध्यक्षता समाजसेवी उद्योगपति एवं संघ के मुख्य सलाहकार मनोहर सुथार करेंगे! युवा अतिथि के रूप में आरपीएस हिमांशु जाँगिड़, प्रवर्तन निरीक्षक सवाईराम सुथार, आरएएस मासिंगराम सुथार, भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता अजित मांडण, आरएएस डॉ.अंजुला आसदेव और समाजसेवी प्रदीप मांकड़ शिरकत करेंगे| कार्यक्रम की तैयारीयाँ पुर्ण कर ली गई हैं! संस्थापक इंजि.ललित सुथार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश लेखराव के निर्देशानुसार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.भरत जाँगिड़, संभाग प्रभारी जीत जाँगिड़ सिवाणा, जिला संरक्षक कालुराम जाँगिड़, जिला संयोजक कन्हैयालाल जाँगिड़, अर्जून जाँगिड़, दिनेश जाँगिड़, भरत जाँगिड़ सहित सभी कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में जोरशोर से जुटे हुए हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें