रविवार, 25 दिसंबर 2016

बीकानेर राष्ट्रीय स्तरीय किन्नर सम्मेलन शुरू, 250 किन्नर पहुंचे



बीकानेर राष्ट्रीय स्तरीय किन्नर सम्मेलन शुरू, 250 किन्नर पहुंचे
मंगला मुखी नाजर किन्नर समाज संस्था की और से रविवार को रानीबाजार स्थित मैढ़ छेत्रीय स्वणकर भवन में राष्ट्रीय स्तरीय किन्नर सम्मेलन शुरू हुआ।

इस सम्मेलन में देश भर से करीब ढाई हज़ार किन्नरो के आने की संभावना है। रविवार को किन्नरो ने अपनी कुलदेवी बोचरा माँ व् मारवाड़ की माँ भटियाणी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सम्मलेन करीब 20 दिन तक चलेगा। संस्था अध्यक्ष रानीबाई किन्नर ने बताया की विश्व में सुखशांति की कामना के लिए यह सम्मेलन रखा गया है।

रानीबाई ने बताया की इस दौरान कलश यात्रा निकली जायेगी। अभी तक सम्मेलन में देशभर से करीब 250 किन्नर बीकानेर पहुंचे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें