शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

100 से ज्यादा लड़कियों को फंसा चुका है ये शख्स, अपनाता था ये ट्रिक

100 से ज्यादा लड़कियों को फंसा चुका है ये शख्स, अपनाता था ये ट्रिक

इंदौर।इंदौर से लेकर कर्नाटक, आंधप्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों की 100 से ज्यादा लड़कियों को आईटी प्रोफेशनिस्ट बताकर धोखाधड़ी करने वाले शख्स को क्राइम ब्रांच ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह कैसे लड़कियों को अपने जाल में फंसाता और रुपए एेंठता था।पढ़ें, कैसे एक प्रेमी-प्रेमिको को कर दिया अलग...






- एएसपी क्राइम ब्रांच विनय पाल ने बताया आरोपी विपिन पाकनीकर (29) निवासी हैदराबाद सिटी है।

- वह बीएससी पासआउट है, लेकिन सोशल मीडिया पर खुद को आईटी प्रोफेशनलिस्ट बताकर

- आरोपी के खिलाफ कुछ दिन पहले विजय नगर क्षेत्र की साॅफ्टवेयर कंपनी के इंजीनियर कपिल चंपावत ने क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी।

- कपिल ने बताया कि उनके ई-मेल आईडी जैसा ही दूसरा आईडी बनाकर किसी ने उनके साथ काम करने वाली प्रेमिका से संपर्क किया और चैटिंग करने लगा।

- प्रेमिका ने इंजीनियर समझकर आरोपी को अपने पर्सनल फोटो और पासवर्ड शेयर किए।

- इसके बाद आराेपी ने प्रेमिका के फोटो उसे और कर्मचारियों को ई-मेल से भेज दिए।

- कपिल के मुताबिक, इससे प्रेमिका नाराज हो गई और उनसे रिश्ता तोड़ दिया। वहीं, कंपनी ने कार्रवाई करते हुए नौकरी से निकाल दिया।

- आरोपी विपिन ने बताया लड़की की जानकारी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर मिली थी।

- इस पर उसने साइट पर अभिषेक कुलकर्णी नाम से प्रोफाइल बनाई और युवती को मैसेज भेजे थे।

- बात बढ़ने पर लड़की के फेसबुक अकाउंट से कपिल की जानकारी ली थी।

- उसने लड़की से इमोशनली ब्लैकमेल कर पैसे मांगे। जब उसने मना किया तो दोनों में झगड़े हो गए।

- गुस्से में आकर उसने लड़की के फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिए थे।

- आरोपी के 14 बैंक अकाउंट्स का पता चला है। वह इनके ट्रांजेक्शन की डिटेल खंगाल रही है।

- पुलिस को उसके गिरफ्तार होने के बाद कई शहरों से उसके द्वारा किए फ्रॉड की जानकारी मिल रही है।

- पुलिस ने सभी प्रदेशों की पुलिस के हेड क्वार्टर में आरोपी के फोटो व फ्रॉड करने की जानकारी भेजी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें