सोमवार, 28 नवंबर 2016

बाड़मेर, पश्चिमी सरहद पर निकली सदभावना साइकिल रैली



बाड़मेर, पश्चिमी सरहद पर निकली सदभावना साइकिल रैली
बाड़मेर, 28 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल की 51वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के सिलसिले मंे सोमवार को 63 वाहिनी की ओर से सदभावना साइकिल रैली निकाली गई। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने गडरारोड़ सीमा चौकी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सदभावना साइकिल रैली सीमा चौकी गडरा फारवर्ड से होकर गडरा गांव, गडरा रोड से होती हुई गडरा ऑप्स बेस, सीमा सुरक्षा बल के पास पहुँची। जहाँ पर पहले से मौजूद गडरा और आस- पास के गाँवो के गणमान्य लोगांे ने साइकिल रैली का स्वागत किया। ग्रामीणांे ने जवानांे का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस रैली का नेतृत्व 63 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट श्रीजीत पी आर ने किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने पश्चिमी सरहद पर ग्रामीणांे की ओर से मिलने वाले सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ सरहद पर हर स्थिति से निपटने मंे समक्ष है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस को लेकर आगामी दिनांे मंे भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि हम रोजमर्रा के कार्यो में साइकिल का उपयोग करके मोटापा, मधुमेह,अर्थराइट्स जैसी रोगों से बच सकते है। उन्हांेने कहा कि साइकिल के उपयोग से पर्यावरण को बाइक और मोटरगाडि़यों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इस मौके पर 63 वाहिनी के कमाडेंट आर एस मिन्ज कमांडेंट, तहसीलदार गडरारोड़ कस्तूरीलाल, नायब तहसीलदार मूलाराम, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेश खती, डिप्टी कमाडेंट मोहम्मद आफताब,बी.एस.भाटी समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें