सोमवार, 28 नवंबर 2016

नोटबंदी ने लड़की को बचाया बिकने से, भाई ने ही कर डाला 2 लाख में सौदा

नोटबंदी ने लड़की को बचाया बिकने से, भाई ने ही कर डाला 2 लाख में सौदा



नोटबंदी से जहां सब लोग परेशान हैं। लोगों को नकदी की समस्या आ रही है। बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। यहां तक की नोटबंदी की वहज से कई लोगों की मौत की खबरें है। लेकिन वहीं नोटबंदी बंदी एक लड़की के लिए वरदान साबित हुई है। राजस्थान में रहने वाली एक लड़की की जिंदगी नोटबंदी ने बचा ली।




राजस्थान के अलवर में नोटबंदी के इस फैसले ने एक लड़की को बिकने से बचा लिया। दरअसल, 21 साल की लड़की को उसके भाई ने ही बेच दिया। एजेंट के साथ उसके भाई का सौदा 20 लाख रुपए में तय हुआ। डील फाइनल हो गई थी। लेकिन सरकार के नोटबंदी के फैसले ने इस पर पानी फेर दिया। एजेंट पैसे लेकर आता उससे पहले ही नोटबंदी का ऐलान हो गया।नोटबंदी के कारण एजेंट रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाया। उसने रुपए चेक से देने चाहे, लेकिन लड़की का भाई नहीं माना और इस बात पर दोनों में बहस होने लगी। इसी दौरान मौका पाकर लड़की वहां से फरार हो गई और पुलिस थाने पहुंच गई। लड़की ने अलवर के एडिशनल एसपी को घटना की जानकारी दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें