शनिवार, 29 अक्तूबर 2016

बाड़मेर.मिलावट के संदेह में पांच क्विंटल मावा पकड़ा



बाड़मेर.मिलावट के संदेह में पांच क्विंटल मावा पकड़ा


जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को चिकित्सा, रसद व पुलिस की सयुक्त कार्रवाई में सांचौर से जैसलमेर जा रहे वाहन से मिलावट के संदेह में करीब पांच किलो मावा पकड़ा गया।

ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया की थाने के सामने पुलिस की नियमित नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही कार को शक होने पर रुकवा कर तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान कार में 15-15 किलोग्राम के 31 टिन व चार-चार किलो बर्फी मावे के 12 पैकेट मिले। वाहन चालक नरेद्रसिंह पुत्र मदनसिंह राजपुरोहित निवासी शेरगढ़ ने बताया कि मावा सांचौर के पास डेडवा गांव में तैयार कर जैसलमेर जिले में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है।

मावे के दो नमूने लिए

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिलकुमार सिंह बिष्ट व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा ने मावे की प्रारम्भिक जांच के बाद संदेह के आधार पर दो नमूने लिए। नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक देवीलाल भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें