मंगलवार, 18 अक्तूबर 2016

झालावाड़ सम्पर्क बना दूरस्थ लोगों के लिये समाधान

झालावाड़ सम्पर्क बना दूरस्थ लोगों के लिये समाधान
 



झालावाड़ 17 अक्टूबर। अब आमजन को अपनी शिकायत लेकर जिला कलक्टर कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आमजन अपनी शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से भी सोशल मीडिया सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्जा करा सकता है। इसके व्हाट्सएप नम्बर 0988732044 है।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की पहल पर प्रारंभ हुए सोशल मीडिया सम्पर्क समाधान पोर्टल जिला कलक्ट्रेट कार्यालय की सम्पर्क समाधान शाखा में गत अगस्त माह से कार्यरत है तथा उक्त नम्बर पर 24 घंटे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध है। इस पर आमजन की भी अच्छी प्रतिक्रिया रही है और जिला कार्यालय में भी आमजन द्वारा दी जाने वाली शिकायतों में कमी आई है। इसके संचालन से अब तक कुल 110 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जा चुका है तथा शेष समस्याओं का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जायेगा।
यह व्हाट्सएप पोर्टल आमजन के लिए अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के क्रम में अपनी अच्छी भूमिका निभा रहा है। आमजन अपनी शिकायत उपरोक्त नम्बर पर दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
---00---
ग्राम पंचायत सेमलीहाट की सरपंच का निर्वाचन शून्य घोषित
झालावाड़ 17 अक्टूबर। न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायधीश झालरापाटन द्वारा एक चुनाव याचिका में 20 अगस्त 2016 को दिये गये निर्णय द्वारा पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत सेमलीहाट की सरपंच श्रीमती पांचीबाई का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया गया है।
निर्वाचन शून्य घोषित हो जाने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर झालावाड़ डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सेमलीहाट सरपंच का पद रिक्त घोषित कर दिया है।
---00---
डग में मासिक कौशल रोगजार एवं उघमिता शिविर सम्पन्न
झालावाड़ 17 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय की ओर से मासिक कौशल रोगजार एवं उघमिता शिविर सोमवार को पंचायत समिति डग में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 400 आशार्थियों ने भाग लिया।
जिला रोजगार अधिकारी मनोज पाठक ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र में 29 आशार्थियों का रोजगार के लिये प्रारम्भिक चयन किया गया जबकि रोजगार प्रशिक्षण के लिए 126 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। शिविर में जी4एस सिक्योर सोल्यूशन्स गुडगांव ने सिक्यूरिटी गार्ड, श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप धानोदी झालावाड़ ने इलेक्ट्रिशियन एवं मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोड़क ने सेफ्टी ऑफिसर व सीनेटरी ऑफिसर पदों के लिए पेस एजुकेशन सेन्टर, झालरापाटन द्वारा होटल सर्विसेज के लिये नवभारत फर्टिलाईजर लिमिटेड जयपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिये प्रारम्भिक चयन किया गया।
इस शिविर में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड,़ बी. आर. नाहटा स्मृति संस्थान खानपुर, अग्रवाल सेल्स कार्पोरेशन खानपुर ने रोजगार प्रशिक्षण के लिए आशार्थियों का चयन किया।
सेन्ट वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र झालावाड़ के परामर्श दाता प्रभारी विजय माहेश्वरी ने वित्तयी योजनाओं की जानकारी व परामर्श दिया। उद्योग विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, अल्प संख्यक विभाग द्वारा स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें