गुरुवार, 20 अक्तूबर 2016

बाड़मेर, स्वच्छता अभियान को स्वच्छाग्रह के रूप मंे अपनाएं -विशेष स्वच्छता नगर अभियान




बाड़मेर, स्वच्छता अभियान को स्वच्छाग्रह के रूप मंे अपनाएं

-विशेष स्वच्छता नगर अभियान


बाड़मेर, 20 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, किरण सेवा संस्था, कृष्णा संस्था और नेहरू नगर मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत लौहार बस्ती नेहरू नगर मंे विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत लौहार बस्ती नेहरू नगर मंे विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन यातायात निरीक्षक आनंद कुमार के मुख्य आतिथ्य, आयुक्त श्रवण विश्नोई की अध्यक्षता, पार्षद सुशीला देवी, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा एवं आदिल भाई के विशिष्ट आतिथ्य मंे हुआ।

इस दौरान यातायात निरीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। जिसे हमंे अपने जीवन मंे उतारना है। उन्हांेने कहा कि भारत से अंग्रेजांे को भगाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियांे ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश से गदंगी को भगाने के लिए स्वच्छाग्रह अभियान शुरू किया है। उन्हांेने कहा कि इस अभियान मंे आम लोगांे की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि भारत सरकार ने नगर परिषदांे का चयन कर उन्हें खुले मंे शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया है। बाड़मेर नगर परिषद को भी खुले मंे शौच से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि जिनके शौचालय नहीं बने है वो अपना आवेदन नगर परिषद मंे जमा करवाएं। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत खासकर कच्ची बस्तियों मंे स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। आच्छो बाढाणो के तहत आयोजित कार्यक्रम मंे महेश पनपालिया, भोजाराम मंगल, रमेशसिंह इंदा, आदिल भाई, हितेश मूंदड़ा, प्रकाश लौहार ने भी स्वच्छता से संबंधित अपनी बात रखी। इससे पहले जागरूकता शिविर का शुभारंभ लोक गायक जमाल खान एंड पार्टी ने सरस्वती वंदना एवं रामसा पीर के भजन के साथ किया। इस दौरान आयुक्त श्रवण विश्नोई ने उपस्थित सैकड़ांे लोगांे को स्वच्छता की शपथ दिलाई। बालक-बालिकाआंे की स्वच्छता शपथ के प्रति गंभीरता को देखकर आयुक्त ने बच्चांे की निष्ठा की प्रशंसा की। कार्यक्रम मंे अतिथियांे का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। मौहल्लेवासियांे ने अपनी समस्याआंे के बारे मंे आयुक्त को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन स्वरूपसिंह भाटी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें