शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2016

बाड़मेर,नीम महोत्सव अभियान भागीरथी प्रयासः गोयल

बाड़मेर,नीम महोत्सव अभियान भागीरथी प्रयासः गोयल
 



बाड़मेर, 13 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर-जैसलमेर की ओर से स्थानीय बाड़मेर रिसोर्स सेंटर परिसर मंे नीम महोत्सव के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने नीम का पौधारोपण कर अभियान को संबल दिया।
उन्हांेने कहा कि नीम महोत्सव रेगिस्तानी इलाके के लिए भागीरथी प्रयास है। उन्हांेने कहा कि नीम सर्व गुण संपन्न है। यह रेगिस्तानी इलाके मंे जल्दी पनपता है और मानव जीवन से जुड़ा है। इस दौरान गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने प्रभारी मंत्री गोयल को नीम महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश उज्जवल, गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, संजय शर्मा, रमेशसिंह इंदा, हाकमसिंह भाटी, आदिल भाई, स्वरूपसिंह भाटी, हिन्दूसिंह तामलोर, मदन बारूपाल, नरपतसिंह राजपुरोहित, नरेश माली, चन्द्रवीरसिंह महेचा, विपुल दवे, थानाराम चौधरी, हनुमान बेनिवाल समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें