शनिवार, 15 अक्तूबर 2016

बाड़मेर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर 34 स्वास्थ्य टीमों ने 1000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच



 बाड़मेर  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर  34 स्वास्थ्य टीमों ने 1000 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। प्रदेश में सभी पंचायत मुख्यालयों 14 अक्टूबर से
आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों में चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य विभाग की 34 टीमों ने 1000 से अधिक मरीजों को चिकित्सा की जांच
कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई। टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद गंभीर
मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थान में जांच तथा आगामी उपचार के लिये रैफर
भी किया। शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सा विभाग की टीम के
सराहनीय प्रयासों को सफल बताते हुये गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का
आव्हान किया।

शिविरों में 400 सौ वॉकर व स्टीक होगी वितरित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि
जनकल्याण पंचायत शिविर में आने वाले सभी लोगों की सभी प्रकार की जांच के
लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक चिकित्सक, दो जीएनएम, एएनएम, लैब
टैक्नीशिन, ब्लॉक आशा सुपरवाईजर की टीम भेजी जा रही है। शिविर में आने
वाले लोगों को निःशुल्क दवा व जांच भी की जाती है। उन्होंने बताया कि
वरिष्ठ नागरिक व जरूरंतमंद लोगों को चिकित्सक की सलाह पर 400 से अधिक
स्टीक व वॉकर तथा कैलीपर का वितरण किया जायेगा। शुक्रवार को हुये शिविरों
में 70 जरूरतमंद को जनप्रनिधियों से स्टीक व कैलीपर वितरित करवाये गयें।
उन्होंने बताया कि शिविर में इस तरह का प्रयोग प्रदेश में बाड़मेर जिले
में ही किया जा रहा हैं।
योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाई
सीएमएचओ ने बताया कि शिविरों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, क्षय
रोग, मुख्यमंत्री बालिका संभल योजना तथा प्रदेश में शुरू की गई एकीकृत
एम्बुलेंस सेवा जीवनवाहिनी के बारे में आमजन को बताया जा रहा है। भामाशाह
बीमा योजना के लाभार्थियों को सरकारी के साथ निजी अस्पताल में भी निशुल्क
उपचार के बारे में बताया गया। जिले के चिन्हित निजी अस्पताल तथा जयपुर,
जोधपुर व उदयपुर के बड़े निजी अस्पताल जो बीएसबीवाई में चयनित उनके बारे
में भी बताया गया हैं। जीवनवाहिनी एम्बुलेंस के जरिये अब 104 व 108 दोनों
नम्बरों पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाने के बारे में बताया गया।

जनप्रतिनिधियों पहुंचे जनकल्याण शिविरों में
जनकल्याण शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर आमजन को राज्य सरकार
की योजनाओं से अवगत करवा कर लाभान्वित करने का आव्हान किया है। सिवाना
विधायक श्री हम्मीर सिंह भायल ने कुसीप के शिविर में जरूरतमंद को स्टीक
बांटी तथा यूआईटी चैयरमेन डॉ. प्रियंका चौधरी ने आगोर के शिविर में वॉकर
बांटे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिणधरी, धनवा तथा सिवाना
के शिविरों में पहुंच कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों का
निरीक्षण किया। शिविर में सीएमएचओ ने सभी टीमों को आने वाले मरीजों को
चिकित्सा सलाह के साथ जांच समय कर चिकित्सा लाभ पहुंचाने के निर्देश
दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें