मंगलवार, 18 अक्तूबर 2016

शिक्षक भर्ती 2012 व 13 सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई ख़ुशी , दीवाली की तरह मनाया जश्न


शिक्षक भर्ती 2012 व 13 सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई ख़ुशी , दीवाली की तरह मनाया जश्न

जिला परिषदों द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती 2012 व 13 में चयनित शिक्षकों के लिए
मंगलवार का दिन दीवाली से कम नही था ।
जिला शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के मीडिया प्रवक्ता कैलाश गर्ग रातड़ी ने
बताया कि शिक्षक भर्ती में चयनित प्रदेश के 40000 शिक्षकों को आर टेट पर
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार था । हालाँकि इस याचिका पर
सुनवाई करीब 2 माह पहले पूरी हो गई थी, तथा फैसला सुरक्षित रखा गया था ।
बहुप्रतीक्षित फैसले की आखिरी समय ज्योंही फैसला विज्ञप्ति के अनुसार सुनाया
गया, अभ्यर्थियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । कई शिक्षक साथी एक दूसरे को फोन पर
बधाई देते नजर आये तो कुछ एक दूसरे को मुँह मीठा करवाकर पटाखे फोड़कर ख़ुशी का
इजहार किया ।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में आयोजित आरटेट में राज्य सरकार की और से आरक्षित
वर्ग के साथ साथ महिलाओं को भी अतिरिक्त छूट दी गई थी । इस मसले को लेकर विकास
अग्रवाल बनाम राज्य सरकार की याचिका में आरटेट में छूट को लेकर चुनोती दी गई ।
अंततः फैसला विज्ञप्ति के अनुसार आया ।

संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया ने बताया की
फैसला नही आने के कारण शिक्षक भर्ती 2012 में चयनित शिक्षको का स्थायीकरण नही
किया जा रहा था । अब फैसला आने के बाद इन शिक्षको को स्थायीकरण के साथ साथ
अन्य सेवा परिलाभ भी मिलेंगे वहीँ 2013 शिक्षक भर्ती में आरटेट में साठ
प्रतिशत से कम चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी आस बंधी है ।

जिलाध्यक्ष बाडमेर
सुमेरमल सुखाङिया
On 18 Oct 2016 17:04, "sumer mal" <sumesmr@gmail.com> wrote:

> सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई ख़ुशी , दीवाली की तरह मनाया जश्न
>
> जिला परिषदों द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती 2012 व 13 में चयनित शिक्षकों के
> लिए मंगलवार का दिन दीवाली से कम नही था ।
> जिला शिक्षक संघर्ष समिति 2012-13 के मीडिया प्रवक्ता कैलाश गर्ग रातड़ी ने
> बताया कि शिक्षक भर्ती में चयनित प्रदेश के 40000 शिक्षकों को आर टेट पर
> माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार था । हालाँकि इस याचिका पर
> सुनवाई करीब 2 माह पहले पूरी हो गई थी, तथा फैसला सुरक्षित रखा गया था ।
> बहुप्रतीक्षित फैसले की आखिरी समय ज्योंही फैसला विज्ञप्ति के अनुसार सुनाया
> गया, अभ्यर्थियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई । कई शिक्षक साथी एक दूसरे को फोन पर
> बधाई देते नजर आये तो कुछ एक दूसरे को मुँह मीठा करवाकर पटाखे फोड़कर ख़ुशी का
> इजहार किया ।
> गौरतलब है कि वर्ष 2011 में आयोजित आरटेट में राज्य सरकार की और से आरक्षित
> वर्ग के साथ साथ महिलाओं को भी अतिरिक्त छूट दी गई थी । इस मसले को लेकर विकास
> अग्रवाल बनाम राज्य सरकार की याचिका में आरटेट में छूट को लेकर चुनोती दी गई ।
> अंततः फैसला विज्ञप्ति के अनुसार आया ।
>
> संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया ने बताया की
> फैसला नही आने के कारण शिक्षक भर्ती 2012 में चयनित शिक्षको का स्थायीकरण नही
> किया जा रहा था । अब फैसला आने के बाद इन शिक्षको को स्थायीकरण के साथ साथ
> अन्य सेवा परिलाभ भी मिलेंगे वहीँ 2013 शिक्षक भर्ती में आरटेट में साठ
> प्रतिशत से कम चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी आस बंधी है ।
>
> जिलाध्यक्ष सुमेरमल सुखाङिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें