सोमवार, 19 सितंबर 2016

जैसलमेर आर्ट आॅफ लिविंग का हैपिनेस कोर्स आज से प्रारम्भ



जैसलमेर आर्ट आॅफ लिविंग का हैपिनेस कोर्स आज से प्रारम्भ

जैसलमेर, 27 मार्च। आर्ट आॅफ लिविंग का हैप्पिनेस कोर्स का आयोजन आगामी 20 सितम्बर से 25 सितम्बर तक जगाणी भवन जयनारायण व्यास काॅलोनी नीरज बस स्टेण्ड के पीछे जैसलमेर में जायेगा।

इस छः दिवसीय हेप्पिनेस कोर्स के दौरान सुदंर्षन क्रिया, योग, ध्यान, प्राणायाम, आनन्द आदि क्रियाएं सम्पादित कराई जायेगी जिससे मनुष्य स्वस्थ जीवन जीने की कला सीख पायेंगे।

आयोजनकत्र्ता सावन पंवार ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो सत्र में आयोजित होगा, पहला सत्र प्रातः 6 से 9 बजे तक दुसरा सत्र सांय 5 से 8 बजे तक आयोजित होगा।

सावन ने बताया कि इस हैपिनेस कोर्स के षिक्षक इस बार अन्तराष्ट्रीय षिक्षिका सविता शर्मा और अन्य षिक्षक दुष्यन्त शर्मा की देखरेख में आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर व्यक्ति तनाव मुक्ति, व्यावहारिकता, आत्म स्वाभिमान का निर्माण, स्वास्थ्य व इच्छा शक्ति में सुधार तथा शरीर, मन एवं आत्मा का पवित्रकरण के ज्ञान से रूबरू होगा।

जिस किसी सज्जन को इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहे वह 8562008075 से सम्पर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें