रविवार, 25 सितंबर 2016

बीकानेर.तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम



बीकानेर.तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम

तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम
बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में वुलन की फैक्ट्री के सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद तीन दिन से शव पीबीएम के मुर्दाघर में रखे हुए है।


रविवार दोपहर फैक्ट्री एनसी वुलन मिल मालिक और मृतकों के परिजनों के बीच प्रशासन की मध्यस्थतता से समझौता होने के बाद मूलचंद, महावीर और विक्रम के शव का पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बनी। हादसे के बाद से सफाई कर्मी पीबीएम में धरना लगाए बैठे थे।


पुलिस थाने में हुई वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, शहर की समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, गोपाल गहलोत और सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल आदि शामिल हुए।

एनसी वुलन मिल मालिक ने प्रत्येक मृतक के आश्रित को पांच-पांच लाख रुपए देने पर सहमति दी। वहीं समाजसेवी संस्था मस्त मंडल सेवा संस्थान, टाइगर यूनियन तथा सूरज देवी रामलाल रांका चेरीटेबल ट्रस्ट प्रत्येक मृतक के आश्रित को 25-25 हजार रुपए देंगे।


साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा कि सफाई कर्मचारियों की सरकारी भर्ती में एक-एक सदस्य को नौकरी देने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने धरना उठा लिया और पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें