शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

झालावाड़ संयुक्त निदेशक के पद का कार्यभार संभाला डॉ. पाटीदार ने

झालावाड़ संयुक्त निदेशक के पद का कार्यभार संभाला डॉ. पाटीदार ने
 


झालावाड़ 30 सितम्बर। पशुपालन विभाग झालावाड़ में संयुक्त निदेशक के पद पर डॉ. औंकार लाल पाटीदार उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय ने शुक्रवार को मध्यान्ह पश्चात् कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. जी.के. श्रीवास्तव अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर लेने पर 30 सितम्बर को सेवानिवृत हो गये हैं। डॉ. पाटीदार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के नोडल अधिकारियों एवं संस्था प्रभारियों को एफएमडीसीपी टीकाकरण कार्यक्रम, भामाशाह बीमा योजना व अन्य विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
---00---
संभावित सिलीेकोसिस मरीजों का शिविर में किया पुनः स्वास्थ्य परीक्षण
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र झालावाड़ पर श्रम विभाग द्वारा चिन्हित किये गये संभावित सिलीकोसिस मरीजों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शुक्रवार को सिलीकोसिस-श्वांस रोग व क्षय रोग निदान एवं उपचार निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि शिविर में जांच के बाद सत्यापित सिलीकोसिस मरीजों को ईलाज के लिए श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविर में उपस्थित सिलीकोसिस पीड़ित व्यक्तियों से बातचीत कर पुख्ता ईलाज लेने की सलाह दी।
शिविर में श्रम विभाग द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद संभावित सिलीकोसिस के 48 मरीजों की आज दुबारा जांच की गई। इनमें से 38 मरीज सिलीकोसिस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का बोर्ड के द्वारा सत्यापन किया गया। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी एम सैय्यद, अस्पताल अधीक्षक के.के. शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी मनोज मीणा भी मौजूद थे। शिविर में डॉ. एस.सी. गुप्ता, डॉ. सुनील विजय, डॉ. संजय जैन ने संभावित सिलीकोसिस मरीजों का पुनः स्वास्थ्य परीक्षण किया।
---00---
सिलीकोसिस रोग से पीड़ित व्यक्तियों को एक-एक लाख की सहायता स्वीकृत
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अलग-अलग आदेश जारी कर सिलीकोसिस रोग से पीड़ित दो व्यक्तियों के उपचार हेतु राजस्थान एन्वायरमेन्ट एण्ड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड की अनुशंसा पर एक-एक लाख रुपये की सहायता स्वीकृत करने के आदेश प्रदान किये हैं। आदेशानुसार तहसील झालरापाटन निवासी 25-नई बस्ती ग्राम चांदियाखेड़ी पप्पूलाल पुत्र छोटेलाल एवं निवासी 21-नई बस्ती ग्राम चांदियाखेड़ी के राजू पुत्र रामकिशन को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
---00---
त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक आदेश जारी कर अक्टूबर माह में आने वाले त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील गांवों व कस्बों में नवरात्र स्थापना, विजयादशमी, मोहर्रम, दीपावली व गोवर्धन पूजा के पर्वों पर विशेष ध्यान देकर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट को अपने-अपने क्षेत्र मंे रहकर पुलिस प्रबंध के साथ सतत् निगरानी के निर्देश दिये हैं। समस्त अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र मंे पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखेंगे तथा छोटी-बड़ी घटना की जानकारी एवं त्यौहारों के शांतिपूर्वक मनाये जाने की सूचना भी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
---00---
पंचायत शिविर कार्यक्रम के प्रारंभ होने की तिथि में परिवर्तन
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम के प्रारंभ होने की तिथि में परिवर्तन किया गया है। उन्हांेने बताया कि पंचायत शिविर कार्यक्रम 2 अक्टूबर के स्थान पर अब 14 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ किया जायेगा।
---00---
गांधी जंयती पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
झालावाड़ 30 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती पर 2 अक्टूबर को मिनी सचिवालय परिसर मंे स्थापित महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर प्रातः 8 बजे माल्यार्पण एवं गांधी जी के प्रिय भजनों तथा रामधुन 45 मिनट के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
---00---
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन करायें
झालावाड़ 30 सितम्बर। नगरपरिषद झालावाड़ क्षेत्र के समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी 7 अक्टूबर 2016 तक कार्यालय उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ एवं अपने नजदीक के ई-मित्र कियोस्क पर जाकर दस्तावेजों के साथ अपना भौतिक सत्यापन करायें।
नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी वार्षिक भौतिक सत्यापन कराने के लिये अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड या प्राप्ति रसीद, भामाशाह कार्ड या प्राप्ति रसीद, पीपीओ आदेश बैंक पास बुक, नवीन आवासीय पते का साक्ष्य लेकर जायें। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी का भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर उनकी पेंशन निरस्त कर दी जायेगी। एक बार निरस्त होने के बाद पुनः नियमित नहीं की जा सकेगी। इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें