मंगलवार, 20 सितंबर 2016

सुजानगढ़ (चूरू). : युवक ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम तो गुस्से की आग में जला शेखावाटी का यह कस्बा

सुजानगढ़ (चूरू). : युवक ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम तो गुस्से की आग में जला शेखावाटी का यह कस्बा


सुजानगढ़ (चूरू). एक हादसे ने मंगलवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग की रफ्तार थाम दी। गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और वाहनों के टायरों की हवा भी निकाल दी। यही नहीं बल्कि मौके पर पहुंचे एसडीएम को खरी-खरी सुनाने से भी नहीं चूके। .

यह है पूरा मामला

- सड़क हादसा एनएच 65 पर पंचायत समिति के सामने अपराह्न तीन बजे हुआ।

- मृतक मुरली (18) सुजानगढ़ के वार्ड पांच का रहने वाला था।

- वह मोटरसाइकिल से कृषि उपज मंडी समिति की ओर जा रहा था।

- मोटरसाइकिल की सामने से आ रहे एक ऑटो रिक्शा से टक्कर हो गई।

- टक्कर के बाद मुरली मोटरसाइकिल से नीचे सड़क पर गिर गया।

- उसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने मुरली को कुचल दिया।

- ट्रक से कुचले जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

- मुरली काफी देर तक घायलावस्था में सड़क पर ही पड़ा रहा।

- लोगों का आरोप है कि 108 एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची।

- मुरली ने मौके पर ही तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया।

- इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

- एसडीएम अजय आर्य मौके पर पहुंचे तो उन्हें खूब खरी-खरी सुनाई गई।

- लोग पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की।

- इसके बाद सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया।

- समाचार लिखे जाने तक जाम हटाया नहीं गया था।

----

इनका-कहना है....

-मृतक के परिजनों की ओर से जो भी रिपोर्ट मिलेगी। पुलिस नियमानुसार व निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।

-योगेन्द्र फौजदार, एएसपी सुजानगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें