सोमवार, 26 सितंबर 2016

बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा



बाडमेर समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बाडमेर, 26 सितंबर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी।

समाज कल्याण सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के साथ ही सप्ताह का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दिन पात्र वृद्धजनों की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना, पात्र व्यक्तियों की बन्द पेंशन को चालू कराना, वयोवद्ध व्यक्तियों का सम्मान, वृद्ध जनों के अधिकारों के प्रति जन चेतना जागृत कराना, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच, वृद्धाश्रमों एवं डे केयर सेन्टरों में वृद्धजनों का सम्मान, उनकी चिकित्सा जांच एवं उन्हें आवश्यक उपकरण, दवा वितरण करना आदि कार्य सम्पादित किये जाएगें।

उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों/आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिवाना में सायं 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।

रोजगार उद्यमिता शिविर 29 को

बाड़मेर, 26 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा 29 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

जिला स्तरीय विज्ञान एवं जनसंख्या

शिक्षा मेले का शुभारम्भ कल

बाडमेर, 26 सितंबर। जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी तथा जनसंख्या मेला 2016-17 का उद्घाटन 28 सितम्बर को किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (मा0) गोरधनलाल सुथार ने बताया कि 28 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस मेले में 28 सितम्बर को रजिस्टेªशन, उद्घाटन तथा क्विज लिखित परीक्षा, 29 सितम्बर को पोस्टर प्रतियोगिता, पत्र वाचन, वाद विवाद तथा क्विंज मौखिक प्रतियोगिताएं तथा 30 सितम्बर को रोल प्ले, लोकनृत्य, क्विज फाईनल तथा समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी आज बाडमेर आएगी


बाडमेर, 26 सितंबर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 27 सितम्बर को बाडमेर आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती मनन चतुर्वेदी 27 सितम्बर को प्रातः 8.00 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अति. जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अध्यक्ष सीडब्लुसी, उप निदेशक आईसीडीएस, उप निदेशक एसजेई, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाइ, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 एवं प्रा0 तथा समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों आदि के साथ बैठक लेगी। वे 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से धोरीमना, बालोतरा, चौहटन एवं कल्याणपुर में आंगनवाडी केन्द्रों, विद्यालयों एवं छात्रावासों का निरीक्षण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वार्ता करने के बाद सायं 5बजे बाडमेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

प्रवेश पत्र 30 को प्राप्त कर सकेंगे

बाडमेर, 26 सितम्बर। जिन अभ्यार्थियों द्वारा बोर्डर होम गार्डस बाडमेर के अधीन रामसर, धोरीमना, सांचोर, शौभाला, चौहटन, बाखासर कम्पनी मुख्यालयों पर गृह रक्षा सदस्यता नामांकन हेतु फार्म प्रस्तुत किये गये है, वे अपना प्रवेश पत्र संबंधित कम्पनी मुख्यालय से 30 सितम्बर को प्रााप्त कर सकते है।

गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल रवि व्यास ने बताया कि प्रवेश पत्र के बिना नामांकन चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें