सोमवार, 26 सितंबर 2016

पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल, वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित

 पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल,

वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित 


डाॅ.गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल -वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित

बाड़मेर जिले के विभिन्न गावं व शहर में राजस्थान पुलिस, केन्द्रीय सेना, अर्द्ध सैनिक बलों आदि वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी काफी संख्या में निवास कर रहे है जिन्हें वर्दीधारी बल की सेवा का अनुभव है एवं सुरक्षा की बुनियादी तकनीक से अच्छी तरह निपुण है। जिनके लम्बे कार्य अनुभव का पुलिस अपनी रूटिन पुलिसिंग कार्य एवं आपातकाल के दौरान इन लोगों का सहयोग प्राप्त करने एवं उनसे निरन्तर सम्पर्क में रहने के साथ-साथ उनके वेलफेयर के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर एक कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना को ’’ पुलिस मित्र मण्डल’’ (च्डड) के नाम से संचालन किया जायेगा। जो सामुदायिक सम्पर्क समूह (सी.एल.जी.) की तरह कार्य सम्पादित करेगी। इस कार्य योजना की क्रियान्विति एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु समस्त थानाधिकारी की जिम्मेवारी नियुक्त की गई है। इसके गठन हेतु समस्त थानाधिकारियों को सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों की सूची तैयार करने, व्यक्तिगत सम्पर्क करने, प्रत्येक थाना पर एक रजिस्टर दो भागों में संधारित कर क्रमषः प्रथम सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों का व्यक्तिगत विवरण द्वितीय आयोजित बैठको की कार्यवाही का विवरण अंकित करने के निर्देष दिये गये। उच्चाधिकारियों द्वारा थाने का भ्रमण करने के दौरान इस रजिस्टर को अवष्य चैक कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी करने एवं बीट कानि. को अपनी बीट बुक में इन सदस्यों के नामों का सूची रखने, व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क रखने के निर्देष दिये गये।

’’पुलिस मित्र मण्डल’’ (¼PMM½ के गठन करने के मुख्य उदेष्य:-आपातकालिन स्थिति जैसे बाढ, आगजनी, भुकम्प, प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ युद्ध जैसी स्थिति इत्यादि के दौरान, कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान, आसूचना संकलन, पुलिस जवानों को प्रषिक्षण करने, उनकी समस्याआंे को सुलझाने, क्षेत्र की वर्तमान के हालात, कार्य प्रणाली, गतिविधियांें की जानकारी करने, पुलिसिंग कार्य का फिडबैक लेने तथा सीएलजी के समान्तरण कार्य करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री राजुसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मानाराम पुत्र दीपाराम जाति प्रजापत निवासी सांगरानाडी द्वारा विधालय के पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 194 दिनांक 25.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना मण्डली:- श्री ज्ञानसिंह उ.नि. थानाधिकारी मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा बलाउ सांसण में मुलजिम माधोसिंह पुत्र मुरारीदान जाति चारण निवासी बलाउ सांसण के कब्जा से बिना परमिट व अवैध आफिसर च्वाईस के 24 पव्वे, ढोला मारू के 64 पव्वे, बुलेट बीयर की 16 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 46 दिनांक 25.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री अमीन खां हैड कानि.781 मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराया में मुलजिम भीखाराम पुत्र बालाराम जाति बागरी निवासी थुर के कब्जा से एक छुरा बरामद कर प्रकरण संख्या 385 दिनांक 25.9.16 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें