शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

बाड़मेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग



बाड़मेर उड़ी के आतंकी हमले में शहीदों को नमन, पाक पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की मांग


पाक के नापाक इरादे का कड़ा विरोध, ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से केंडल जला दी श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में शहीद हुए 18 जवानों को ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा गाँधी चौक में पास केंडल एवं मशाल जल कर श्रद्धांजलि दी गई। ग्रुप सदस्यो द्वारा कैंडल मार्च निकाली गई। शहीदों की याद में मौन भी रखा गया। इस दौरान ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने पाक के नापाक इरादों पर आक्रोश व्यक्त किया और इसके लिए पाक को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कही।ग्रुप सदस्यो के साथ साथ बाड़मेर के आम नागरिको ने भी आगे आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रामीण क्षेत्रो के लोग भी पाकिस्तान की हरकत से खासे आक्रोशित नज़र आये , ग्रुप फॉर पीपल्स बाड़मेर विंग सदस्यों जोगेंद्र सिंह चौहान , अमित बोहरा ,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,रणवीर सिंह भादू,किशोर शर्मा , लक्ष्मीनारायण जोशी ,मदन बारूपाल,आदिल भाई,छगन सिंह चौहान,स्वरुप सिंह भाटी ,मगाराम माली ,हाकम सिंह भाटी,जसपाल सिंह डाभी,नरेन्द्र खत्री ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,नरेश माली , आदि सहित पुलिस विभाग के कई जवानो , पर्यटको एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने शहीदों को पुष्पांजलि कर दो मिनट के मौन के बाद मोमबत्ती जला श्रधान्जली अर्पित की ॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें