शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

,जालोर अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस समारोह में पुरोहित होंगे शामिल



 
,जालोर अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस समारोह में पुरोहित होंगे शामिल
 


जालोर 30 सितम्बर -राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के मुख्य आतित्थ्य में शनिवार को स्थानीय सीनियर सिटीजन पार्क में सांयकाल 4.30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा।
जालोर विकास समिति द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय के मानद् प्रबंधक एवं कार्यक्रम संयोजक ऋषिकुमार दवे ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस 1 अक्टूम्बर को सांयकाल 4.30 बजे मनाया जायेगा जिसमें राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित रहेगे वही समारोह अध्यक्ष जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली एवं स्वागताध्यक्ष जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर होगे जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग, अधिवक्ता भंवरलाल चैपडा व मधुसूदन व्यास, सेवानिवृत्त तहसीलदार लियाकत अली व सुखराम चैधरी उपस्थित रहेगें।
----000---
नवरात्रि पर्व के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 30 सितम्बर - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें नवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो 1 से 11 अक्टूबर को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।
जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में 1 से 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले नवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, जसवन्तपुरा, रानीवाडा व सांचैर के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है ।
उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट निर्धारित अवधि में अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।
----000---
विशेष स्वच्छ नगर अभियान 2 अक्टूम्बर से
जालोर 30 सितम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूम्बर से 28 अक्टूम्बर तक विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला मुख्यालय सहित नगरीय क्षेत्रों में सफाई अभियान संचालित किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने अनिल गुप्ता बताया कि स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत 2 अक्टूम्बर से विशेष स्वच्छ नगर अभियान का आयोजन किया जायेगा जिसमें नगरीय निकायों द्वारा सफाई का विशेष कार्यक्रम संचालित किये जाने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2017, प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम व सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की पालनार्थ कार्य किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ती के अवसर पर सभी जिला स्तरीय राजकीय कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसका श्रेणीकरण किया जाकर प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले कार्यालयों को प्रशस्ति पत्रा से सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि सभी राजकीय कार्यालयों के निरीक्षण एवं चयन के लिए तीन सदस्य दल का गठन किया गया है जिसमें जालोर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया हैं।
---000---
कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा को बिना व्यवधान के सम्पन्न करवायें- डूडी
जालोर 30 सितम्बर - अतिरिक्त कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 4 अक्टूम्बर को जिला मुख्यालय पर आयोजित वाली कनिष्ठ लेखाकार व तहसील लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा -2013 के लिए जारी दिशा निर्देशों की पूर्णत पालना करते हुए पारदर्शिता, तत्परता एवं दृढता से परीक्षा सम्बन्धी समस्त कार्यो को अंजाम दें ।
अतिरिक्त कलेक्टर डूडी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कनिष्ठ लेखाकार व तहसील लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा -2013 के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक, फ्लाईंग स्कवांड, उप समन्वयक, केेन्द्राधीक्षक व सहायक केन्द्राधीक्षकों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंनें कहा कि 4 अक्टूम्बर मंगलवार को जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता तथा दृढता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराये तथा इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 5 पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा वही वाहनों व मोटर साईकिलों पर भी मोबाईल टीमें भी निरन्तर भ्रमण करती रहेगी। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वे मोबाईल से सीधे सम्पर्क कर सकेगें। उन्होनें कहा कि पुलिस अधिकारी पूर्णतय मुस्तैदी व चैकसी से कार्य करेंगे वही परीक्षा के दौरान अवांछित लोगों पर कडी नजर रखी जायेगी तथा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में वाहनों को खडा नही रहने दिया जायेगा
जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने कहा कि जिन विधालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं की कमी है वे उनकों सुधारने का प्रयास करें ताकि परीक्षार्थी को परेशानी नही हो। उन्होनें कहा कि केन्द्राधीक्षक अपने परीक्षा केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं पर कडी नजर रखें वही जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोंलकी ने कहा कि अधिकारी गत अनुभवनों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को सम्पन्न करवायें वही नियुक्त अधिकारी निर्धारित समय के पूर्व केन्द्र पर पहुचना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने आयोग द्वारा जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा की व्यवस्थाओं में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनिट बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नही करने दे वही परीक्षा केन्द्र के अन्दर नियुक्त वीडियोग्राफर द्वारा परीक्षा सम्बन्धी सभी कार्यो तथा परीक्षार्थी की जांच आदि की वीडियोग्राफी सतत् रूप करवायें। उन्होनें कहा कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिकों यथा अभिजागर, क्लर्क एवं सहायक कर्मचारी आदि भी अपने-अपने मोबाईल फोन प्रश्न पत्रा पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच आॅफ कर जमा करवा लेवे वही परीक्षार्थी भी आयोग द्वारा जारी परिचय पत्रा एवं निर्दिष्ट सामग्री को छोडकर अन्य साथ नही लायेंगे जिसकी परीक्षा केन्द्र पर सख्ती से जांच आदि की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोडकर मोबाईल फोन की पूर्णतया मनाही है वही परीक्षार्थी हाथ घडी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लेकर नही आयें। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गसिंह राठौड, शैतानसिंह, आरएएस प्रशिक्षु सुश्री अदिती पुरोहित, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत सहित अन्य स्कवाड दल के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे।
---000--
परीक्षा केन्द्रो पर मोबाईल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री रहेगी वर्जित
जालोर 30 सितम्बर - राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ लेखाकर व तहसील लेखाकार परीक्षा के दौरान केन्द्रो पर मोबाईल सहित इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी तथा यदि कोई अभ्यर्थी इसका प्रयोग करता हुआ पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हाॅल में सेल्युलर फोन, कोर्डलेस फोन, ब्लयू टूथ एवं सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है वही अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलक्टयूलेटर व रफ कार्य हेतु पेपर आदि उपलब्ध नहीं करवाये जायंेगे एवं ना ही उपयोग करने की अनुमति दी जायेगी।
----000---
लेखाकार परीक्षा हेतु नियंत्राण कक्ष रविवार से
जालोर, 30 सितम्बर-राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 आगामी 4 अक्टूबर 2016 को दो सत्रों मे आयोजित की जायेगी।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 आगामी 4 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक दो सत्रों मे जिला मुख्यालय के कुल 14 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के लिये जिला मुख्यालय पर हेल्पलाईन कक्ष मे नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है जो कि आगामी 2 अक्टूबर से परीक्षा समापन तक प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा। उन्होने बताया कि नियंत्राण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,जालोर प्रभुदान राव होंगे जिनके मो.न. 9414993826 है साथ ही इनके सहयोग के लिये मोहन लाल अध्यापक जिनके मो.न. 9462879987 , नरेन्द्र कुमार कनिष्ठ लिपिक एवं बाबुलाल वैेष्णव सहायक कर्मचारी को लगाया गया है। नियंत्राण कक्ष हेल्प लाईन कक्ष मे स्थापित होगा जिसके दूरभाष नम्बर 02973-222216 , 226426 व 1077 होगे।
-----000---
अधिकारी व कार्मिक बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जायेंगे
जालोर 30 सितम्बर -मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने समाज कल्याण सप्ताह व स्वच्छ भारत अभियान पखवाडे के आयोजन के कारण सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने व अवकाश पर नहीं जाने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि जिले में 1 से 7 अक्टूम्बर तक समाज कल्याण सप्ताह व 1 से 15 अक्टूम्बर तक स्वच्छ भारत अभियान पखवाडा का आयोजन किया जायेगा जिसको दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व कृषि विभाग से सम्बन्धित जिला व ब्लाॅक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों को बिना सक्षम अनुमति अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने व न ही अवकाश पर जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि यदि इस अवधि में कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित पाया जाता हैं तो उनके विरूद्ध राजस्थान सेवा नियमों के तहत अनुपस्थिति मानते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
---000---
गांधी जयन्ति पर होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
जालोर 30 सितम्बर - जिले में 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ति के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ति के अवसर पर सभी ग्राम सभाओ का आयोजन किया जायेगा जिनमें महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन के साथ वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट का अनुमोदन, प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन के लिए वाटरशेड पद्धति के अनुसार कार्य, जोबकार्ड अपडेशन व वेरिफिकेशन, परिसम्पत्ति रजिस्टर तैयार करना एवं अपडेशन, मुख्यमंत्राी घोषणा एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के फोकस अन्तर्गत ली गई गतिविधियों की जानकारी, आधार सीडिंग व आधार आधारित भुगतान, प्रोजेक्ट लाईफ की जानकारी, व्यक्तिगत लाभ के कार्यो एवं कन्वर्जेस की जानकारी, सम्बन्धित पटवारी द्वारा शामलात भूमि की मौजूदा स्थिति बताकर व भूमि की महत्वता पर चर्चा करना, शामलात भूमियों का पंचायती राज विभाग नियम 137 के अनुसार निर्धारित रजिस्टर अपडेट करना तथा गांव के पशुओं की संख्या के आधार पर राजस्व बंजर या बिलानाम भूमि को चारागाह में परिवर्तित करने की संभावनाओं को देखते हुए चारागाह विकास के लिए योजना बनाकर वार्षिक कार्य योजना में सम्म्लिित करने के लिए चर्चा सहित विभिन्न गतिविधियों का सम्पादन किया जायेगा।
उन्होंने जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूम्बर गांधी जयन्ति के अवसर पर ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुए अपने स्तर से सहायक अभियन्ता, जेटीए, पंचायत प्रसार अधिकारी, लेखा सहायक एवं अन्य सम्बन्धित 5 विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों को जिम्मेदारी दे ताकि ग्राम सभाओं कार्यवाही ओर अधिक सफलता से पूर्ण हो सकें।
--000---
गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व रामधुन का आयोजन
जालोर 30 सितम्बर - राष्टपिता महात्मा गांधी की जयन्ती जिला मुख्यालय पर समारोह पूर्वक मनाही जायेगी तथा प्रतिमा को माल्यार्पण एवं बापू के प्रिय भजनों का गान होगा।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी जयन्ती 2 अक्टूम्बर रविवार को मनाई जायेगी तथा गांधी चैक एवं जिला कलक्टर परिसर में प्रातः 10.00 बजे महात्मा गांधी के स्मारक पर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गांधीजी के प्रिय भजन एवं रामधुन का आयोजन किया जायेगा ।
----000---

गांधी जयन्ति पर शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित करें
जालोर 30 सितम्बर - आबकारी विभाग ने 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति को शुष्क दिवस पर जिले मे मदिरा एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रखने के लिए निर्देश जारी किये है ।
आबकारी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवसों के तहत 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति पर शराब एवं भांग का क्रय विक्रय नही किये जाने के लिए जिले के सभी आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरोधक दल को सूखा दिवस की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिये हैं तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षको, प्रहराधिकारियों, जमादारांे व सिपाहियो को आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए पाबन्द किया है ।
उन्होने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियो को निर्देशित किया हैं वे अपनी समस्त दुकाने व गोदाम आदि बन्द रखेंगे यदि कही पर दुकान खुली पायी गई तो अनुज्ञा-पत्रा की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
---000---
15 अक्टूम्बर तक चलेगा स्वच्छता पखवाडा
जालोर 30 सितम्बर - जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 अक्टूम्बर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडा आयोजित किया जायेगा जिसमें स्वच्छता से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला, ब्लाॅक व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 1 अक्टम्ूबर शनिवार को जिला परिषद व पंचायत समितियों पर स्वच्छता पखवाडे का शुभारम्भ किया जायेगा तथा उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जायेगा वही 2 अक्टूबर को जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर स्कूली छात्रों की स्वच्छता रैली का आोजन किया जायेगा तथा ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। पखवाडे के दौरान रैलियों का आयोजन, जन जागरण, साफ-सफाई, श्रमदान, कार्यशालाएं, ग्रामों में स्वचछ भारत अभियान का प्रचार-प्रसार एवं जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार तथा महिलाओं, स्कूली छात्राओं व आमजन के सहयोग से आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने सहित कार्यवाही संपादित की जायेगाी।
उन्होंने सभी विकास अधिकारियों व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे स्वच्छता पखवाडा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
---000---
एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 107 युवा लाभाविन्त
जालोर 30 सितम्बर- रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 107 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को राजकीय विभाग, प्रशिक्षण संस्थानों व निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा उनके संस्थान से सम्बन्धित रोजगार के अवसरो, स्वरोजगार व प्रशिक्षण के बारे में विस्तार जानकारी प्रदान की गई।
उन्होनें बताया कि शिविर में जिला उद्योग के महाप्रबन्धक के.आर. मेहरा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह, राजस्थान वित्त निगम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुजा निगम, आरसेटी, आईटीआई द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित बेरोजगार आशार्थियों को जानकारी दी गई तथा आवेदन पत्रा भरवाये गये। शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजक बाबा बेयरिंग जोधपुर, एसआईएस सिक्युरिटी प्रा. लि. जयपुर, काॅसमाॅस मैन पाॅवर गांधी नगर (गुजरात), भारतीय जीवन बीमा निगम के सुरेश मीणा द्वारा बेरोजगार आशार्थियों का विभिन्न पदों के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया।
शिविर में रोजगार के लिए 51 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 38 प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरवाना तथा 18 स्वरोजगार (बीमा अभिकर्ता इत्यादि) के चयन किया जाकर कुल 107 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।
---000----
आपणो सांसद-आपणो ग्राम कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों का दौरा
जालोर 30 सितम्बर - सांसद देवजी पटेल आपणो सांसद-आपणो गांव कार्यक्रम के तहत अक्टूम्बर माह में सायला, रानीवाडा, भीनमाल व चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा की ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहेंगे तथा स्थानीय लोगों से रूबरू होकर उनके अभाव अभियोगों को सुनेगें।
सांसद देवजी पटेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूम्बर रविवार को सायला पंचायत समिति क्षेत्रा की बावतरा ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, मेंगलवा ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, भूण्डवा ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बज, खेतलावास ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे व दादाल ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में जनता की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसी प्रकार 9 अक्टूबर रविवार को रानीवाडा पंचायत समिति क्षेत्रा की सेवाडा ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, कोटडा ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, करवाडा ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, दांतवाडा ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे व करडा ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत विकास की चर्चा करेंगे ।
इसी भांति सांसद 15 अक्टूबर शनिवार को भीनमाल पंचायत समति क्षेत्रा की नरता ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, बोरटा ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, भागलसेफ्टा ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, दासपाां ग्राम पंचायत मंे दोपहर 3 बजे व कोरा ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में जनता की समस्याओं को सुनेंगे वही 16 अक्टूबर को चितलवाना पंचायत समिति की कोरा ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, निम्बाऊ ग्राम पंचायत में प्रातः 11.30 बजे, जोधावास ग्राम पंचायत में दोपहर 1 बजे, ईटादा ग्राम पंचायत में दोपहर 3 बजे व गुडाहेमा ग्राम पंचायत में सायं 4.30 बजे अटल सेवा केन्द्र में स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगे साथ ही ग्राम पंचायत विकास की चर्चा करेंगे।
---000---



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें