मंगलवार, 20 सितंबर 2016

समदड़ी स्वास्थ्य सेवाए और रिक्तपद भरने को लेकर दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

समदड़ी स्वास्थ्य सेवाए और रिक्तपद भरने को लेकर दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन 


सुनील दवे 
समदड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक सहित चिक्तित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पद भरने व् अस्पताल में मुलभुत सुविधाओं और बेड संख्या बढ़ाने को लेकर कांग्रेसजनों ने   राज्यपाल के नाम तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत को ज्ञापन सौपा।

मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के कारण समदड़ी सहित आसपास के क्षैत्र के राजकीय अस्पतालों में आउटडोर मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिक्तिसा अधिकारीयों और नर्सिंग स्टाफ के पदरिक्तता के कारण ग्रामीण इलाज के लिए दर भटक रहे है और मजबूरन निजी अस्पतालों और नीम हकीमो से इलाज करवाने को मजबूर हो रहे है और धन राशि खर्च करने को भी मजबूर है।

तथा राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ से भी वंचित हो रहे है ।

राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग का ध्यान आकर्षिक कर तत्काल जनमानस की समस्या के समाधान के लिए समदड़ी तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत को माननीय राज्यपाल के नाम कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौपा।




इस दौरान सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित, सिवाना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामन्त्री अम्बाशंकर सोनी, सेवादल अतिरिक्त जिला मुख्य संघठक कानाराम चौधरी, युवा कांग्रेस पूर्व जिला सचिव अधिवक्ता घेवरचंद प्रजापत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोत्तम सोनी, कांग्रेस एससी विभाग जिला सचिव उदाराम मेघवाल, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, सेवादल संगठन मंत्री सफी मोहम्मद, विधानसभा, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव सुरेश सैन, दिनेश लखारा, परबत सिंह खोखर, गौतम, जगदीश साइन सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें