बुधवार, 21 सितंबर 2016

बाड़मेर। वैकल्पिक चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज

बाड़मेर। वैकल्पिक चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज


बाड़मेर। श्री महेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान में दस दिवसीय एक्यूप्रेशर एवं सुजोक चिकित्सा पद्धति से वैकल्पिक चिकित्सा शिविर में बुधवार को भी काफी संख्या में मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। यह शिविर 27 सितंबर तक चलेगा 
श्री महेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि अनुभवी चिकित्सकों द्वारा एक्यूप्रेशर एवं सुजोक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में रेकि एक्युप्रेशर, सुजोक थैरेपी, कलर थैरेपी, बिना दवा के उपचार, बिना दवा के दमा, कब्ज, गैस, लकवा, शुगर, माईसेन, पथरी, ल्युकेरिया, बी.पी., बवासीर, जोड़ों का दर्द, नजर कमजोर, वजन घटाना, कमर दर्द, साईटिका, सिर दर्द, चक्कर आना, हाईट बढाना, सरवाईकल पेन आदि बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पद्धति को सीखने के इच्छुक व्यक्तियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें