मंगलवार, 20 सितंबर 2016

बाड़मेर महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल द्वारा त्रैमासिक कमान्डर लेवल की मिटिंग




बाड़मेर महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल द्वारा त्रैमासिक कमान्डर लेवल की मिटिंग
बाड़मेर डाॅ. बी आर मेघवाल, भा.पु.स.े महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय जोधपुर मंगलवार  को क्षेत्रिय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर उत्तर त्रैमासिक कमान्डर लेवल की मिटिंग लेने पहुंचे। जैसलमेर पहुचनें पर डाॅ. बी आर मेघवाल का श्री अमित लोढा, भा0पु0से0, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर-उत्तर व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होने दो दिवसीय त्रैमासिक मिटिंग का षुभारम्भ किया। इस मिटींग मे हिसा लेने के लिए सीमान्त मुख्यालय के उच्च अधिकारी, मुख्यालय के अन्र्तगत आने वाले सभी क्षेत्रिय मुख्यालयों के उपमहानिरीक्षक एवंम समस्त वाहिनीयों जिनमें नक्सल प्रभावित इलाके में लगने वाली वाहिनी के समादेष्टाओं ने भाग लिया। महानिरीक्षक ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रही गतिविधियों की जानकारी ली एवंम इस सन्दर्भ में आवष्यक दिषा निर्देष दिये। कार्मिको के द्वारा की जा रही डयूटीओं की सराहना करते हुयें उनके और अधिक सजग रहने की हिदायत दी। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात जवानों को और अधिक सचेत रहने के निर्देष दिये। इस दौरान उन्होने अपने- अपने इलाके मे चल रहे र्काय पर पूर्ण निगरानी रखने हेतू भी निर्देषित किया। दिनाॅक 20 सितम्बर 2016 को डा. साधना मेघवाल, बावा अध्यक्षा सीमान्त मुख्यालय जोधपुर का षांयकाल आगमन हुआ उस दौरान बाबा अध्यक्ष श्रीमती कुमोदि लोढा, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर-उत्तर ने गुलदस्ता भ्ेाटं कर स्वागत किया। डा. साधना मेघवाल दिनांक 21 सितम्बर 2016 को सीमान्त मुख्यालय जोधपुर के अन्र्तगत आने वाले क्षेत्रिय मुख्यालय व वाहिनीयों के कार्मिको के परिवार द्वारा बावा (ठैथ् ॅप्टम्ै ॅम्स्थ्।त्म् ।ैैव्ब्प्।ज्प्व्छ) में किये गए कार्यों की समिक्षा करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें