सोमवार, 19 सितंबर 2016

झालावाड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन व खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाने हेतु नोटिस जारी



झालावाड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन व खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाने हेतु नोटिस जारी

झालावाड़ 19 सितम्बर। मनोहरथाना तहसील की ग्राम पंचायत सरेड़ी के ग्राम नान्देड़ा में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 9 महिला-पुरूषों के नाम सूची से हटाये जाने हेतु मनोहरथाना के उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया ने सात दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिये नोटिस जारी किया है।

उन्होनंे बताया कि ग्राम नान्देड़़ा के निवासी धन्नालाल मीणा, मांगीलाल मीणा, सोना बाई मीणा, रामप्रताप मीणा, कमली मीणा, जमनालाल खाती, धापू बाई खाती, रामकल्याण मीणा, कंचन बाई मीणा के पुत्र राजकीय सेवा में कार्यरत होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सूची से नाम हटाये जाने हेतु नोटिस जारी कर सात दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। यदि सात दिवस में कोई जवाब प्राप्त नहीं होता है तो स्वतः ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन सूची से नाम हटा दिया जायेगा। इसके लिए वे स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

इसी प्रकार ग्राम नान्देड़ा के कल्याण, रंगलाल, घनश्याम पुत्र हीरालाल, घनश्याम पुत्र मन्नालाल, भूरालाल, मदन, गोपाल, हीरालाल, परमानन्द, किशोरीलाल, जगदीश के पास पक्का मकान, ट्रेक्टर व भूमि आदि होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन व खाद्य सुरक्षा सूची के दायरे में नहीं आने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन व खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटाये जाने एवं अन्य राजकीय परिलाभों की सूची से हटाये जाने हेतु नोटिस जारी कर सात दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। यदि सात दिवस में कोई जवाब प्राप्त नहीं होता है तो स्वतः ही उपरोक्त लाभों से वंछित मान लिया जायेगा। इसके लिए वे स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

---00---

कारण बताओ नोटिस जारी

झालावाड़ 19 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत घर में शौचालय का निर्माण नहीं करवाने पर मनोहरथाना के उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया द्वारा 7 तृतीय श्रेणी अध्यापक, एक कानूनगो एवं एक राशन डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी किय गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राधाकिशन मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी नान्देड़ा, सरेड़ी पदस्थापन गोरियाखेड़ा मनपसर, दयाराम मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी नान्देड़ा, सरेड़ी पदस्थापन खेड़ी जागीर बड़बद, ओमप्रकाश मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी नान्देड़ा, सरेड़ी पदस्थापन परपती मैठून अकलेरा, रामबिलास मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी नान्देड़ा, सरेड़ी पदस्थापन खेजड़ा नयापुरा अकलेरा, बद्रीलाल मीणा तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी देवरी खुर्द, कामखेड़ा पदस्थापन देवरी खुर्द कामखेड़ा, हेमलता नागर तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी बंदा जागीर कामखेड़ा पदस्थापन कुंजरी बांसखेड़ा, भैरूलाल नागर तृतीय क्षेणी अध्यापक निवासी बंदा जागीर कामखेड़ा पदस्थापन खजूरी जांगीर कामखेड़ा, दानमल मीणा काननूगो सरड़ा तहसील अकलेरा एवं कैलाशचन्द मीणा राशन डीलर निवासी सूलिया जांगीर कामखेड़ा को घर में शौचालय का निर्माण नहीं करवाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। अन्यथा इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिये ये स्वयं व्यक्तिशः जिम्मेदार होंगे।

---00---

टीकाकरण कार्यक्रम 21 व 22 सितम्बर को

झालावाड़ 19 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिले के नगरपालिका क्षेत्रों में 21 व 22 सितम्बर 2016 को एफएमडी टीकाकरण कराया जायेगा। यह जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक जी. के. श्रीवास्तव ने दी।

---00---

भामाषाह षिविर 21 सितम्बर को जावर में

झालावाड़ 19 सितम्बर। पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत जावर में 21 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र पर भामाशाह शिविर आयोजित किया जायेगा।

पंचायत समिति मनोहरथाना के विकास अधिकारी के.सी.मीणा ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत चन्दीपुर, खेरखेड़ा, शोरती, जावर, बनेठ, बांसखेड़ा, कामखेड़ा, बड़बद, सरेड़ी, बांसखेड़ी मेवातियान, ठीकरिया, समरोल के व्यक्तियों की पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, खाद्य सुरक्षा, भामाशाह कार्ड आदि समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जायेगा।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें