शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

जैसलमेर नगर विकास न्यास, जैसलमेर की न्यास बैठक संपन्न

 

जैसलमेर नगर विकास न्यास, जैसलमेर की न्यास बैठक संपन्न
जैसलमेर नगर विकास न्यास, जैसलमेर की न्यास बैठक आज अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अध्यक्ष कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें श्री संजय कुमार, सदस्य सचिव, न्यास सदस्य श्री ओ.पी. व्यास, अधीक्षण अभियन्ता, पीएचईडी जैसलमेर, श्री सुनिल कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जैसलमेर, अधीक्षण अभियन्ता, जेवीवीएनएल जैसलमेर, श्री संदीप दंडवते, वरिष्ठ नगर नियोजक, जोधपुर जोन जोधपर उपस्थित रहे। न्यास अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी सदस्यगणों का स्वागत कर एवं न्यास बैठक प्रारम्भ की गई। सर्वप्रथम गत न्यास बैठक 06.05.2016 की कार्यवाही विवरण पर की गई कार्यवाही का अनुमोदन व पुष्ठि की गई। त्तपश्चात जैसलमेर शहर हेतु भवन विनियम 2015 लागू किये जाने की स्वीकृति एवं न्यास द्वारा मास्टर प्लान 2031 के अनुसार तीन आवासीय योजनाएं (राजस्व ग्राम जैसलमेर, किशनघाट, अमरसागर में) बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। गजरूप सागर के विकास कार्य हेतु डीपीआर प्राथमिकता से एवं स्थान को पर्यटन की दृष्टि से सम्पूर्ण रूप से विकसित करने हेतु तथा जैन ट्रस्ट जैसलमेर को अमर सागर मन्दिर के पास महावीर विद्या मन्दिर विद्यालय के निर्माण हेतु भूमि आवंटन, यूथ हाॅस्टल एसोसियसन को भूमि आवंटन व लक्ष्मीनाथ बचत सहकारी समिति को कार्यालय हेतु भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। अधिसूचना के अनुसार शेष राजकीय/सिवायचक भूमि एवं पूर्व मंे बनाई गई समस्त योजनाएं मय पत्रावलियां मय लेआउट प्लान इत्यादि न्यास को जिला कलक्टर जैसलमेर से हस्तातंरित कराने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें