मंगलवार, 20 सितंबर 2016

झालावाड़ ऊर्जा बचत के तहत अब एलईडी 80 रू. में और पंखा 1150 रू. में मिलेगा



झालावाड़ ऊर्जा बचत के तहत अब एलईडी 80 रू. में और पंखा 1150 रू. में मिलेगा
झालावाड़ 20 सितम्बर। जिले में ऊर्जा बचत अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत सोमवार को जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने मिनी सचिवालय से विधिवत फीता काटकर की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानीसिंह पालावत, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.पी. गोयल, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मौजावत, तहसीलदार झालरापाटन श्रीमती अस्मिता सिंह एवं ईईएसएल के प्रतिनिधि आदित्य वैष्णव इत्यादि मौजूद थे।

ऊर्जा बचत अभियान के द्वितीय चरण में भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल द्वारा 9-9 वॉट की एलईडी और 50 वॉट के एनर्जी एफिशिएट पंखे बिजली बिल या पहचान पत्र पेश कर कोई भी व्यक्ति एलईडी या पंखे खरीद सकता है। ईईएसएल के मुताबिक एलईडी व पंखे शहर के सभी बिजली विभाग के दफ्तरों व चुनिन्दा ई-मित्र कियोस्क पर 9 वॉट की एलईडी 80 रूपये में और 1150 रूपये में पंखा उपलब्ध होगा। उपभोक्ताओं को एक बार में अधिकतम 10 एलईडी व 5 पंखे उपलब्ध होंगे तथा एक आईडी पर यह सुविधा अधिकतम 3 बार ली जा सकेगी। दूसरे चरण में उपभोक्ताओं को किस्त की सुविधा नहीं मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें