मंगलवार, 20 सितंबर 2016

जालोर लिपिक ग्रेड द्वितीय की परीक्षा 23 अक्टूबर को



जालोर जिला स्तरीय पोषाहार संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 20 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय पोषाहार संचालन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई जिसमें राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक चल रही मिड डे मील योजना से सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के प्रभावी संचालन के लिए विद्यालयों में समय पर खाद्यान्न पहुंचाने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पोषाहार के सेम्पल लेने के निर्देश प्रदान किये । उन्होंने सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप नियमित पोषाहार के निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया।

उन्होंने समस्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया हैं वे विद्यालयों द्वारा एसएमएस नही करने वाले प्रधानाध्यापकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर शत-प्रतिशत एसएमएस करवाने हेतु पाबन्द करना सुनिश्चित करें ।

इस अवसर पर सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, प्रशिक्षु आर.ए.एस. सुश्री अदिति पुरोहित, जालोर विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, जसवन्तपुरा विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी श्यामसुन्दर सोलंकी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, कमेटी के सदस्य माधोसिंह पुरोहित, नारायणलाल भट्ट शान्ता विश्नोई, राजेश कुमार, रामप्रकाश चैधरी सहित विभिन्न सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

जिला स्कूल सलाहकार समिति की द्वितीय त्रौमासिक बैठक का आयोजन

जालोर 20 सितम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार व प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्कूल सलाहकार समिति की द्वितीय त्रौमासिक बैठक मंगलवार कोे कलक्टर सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के आदर्श एवं उत्कृष्ठ विद्यालयों को समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों से परिपूर्ण करने के लिए कार्य योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि जालोर भामाशाहों की धरती हैं, अगर सच्चे मन से सम्बन्धित संस्थाप्रधान, जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों के सहयोग से विद्यालयों की आवश्यकता अनुसार विद्यालय में विकास कार्य करवाये। उन्होंने मानवीय संसाधन पुर्ण करने हेतु जिले में उपलब्ध बीएड एवं बीएसटीसी के छात्राध्यापको को इन्टर्नशिप के दौरान उनके गाॅव के नजदीक लगाये जाने के लिए सम्बन्धित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं के संस्थाप्रधानों के साथ में एक बैठक कर कार्य योजना की क्रियान्विति के निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाने के लिएु विभिन्न प्रकार की प्रार्थना, समाचार वाचन, प्रेरक प्रसंग, अनमोल वचन आदि के साथ स्वच्छ भारत अभियान एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के बारे में बताये जाने की बात कही। उन्होंने विद्यालयों में खेल के मैदान, चार दीवारी, टांका निर्माण आदि महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से विकसित करने के लिए सभी संस्थाप्रधानों द्वारा प्रस्ताव सम्बन्धित ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचायत समिति को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि भूमिविहीन विद्यालयों के भूमि आवंटन के लिए सम्बन्धित बीईईओ अपने क्षेत्रा के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार से सतत् सम्पर्क कर शीघ्र भूमि आवंटित करवाने की प्रक्रिया पूर्ण करवायेंगे। उन्होंने आगामी बैठक में जिले के माॅनीटरिंग अधिकारीयों द्वारा किये गये अवलोकन तथा उसमें पाई गई कमियों के निवारण के लिए की गई कार्यवाही समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हुए विद्यालयो ंमें नियमित पोषाहार नही बनने या विद्यालय समय में विद्यालय बन्द पाये जाने पर सम्बन्धित संस्थाप्रधान एवं समस्त स्टाफ के विरूद्व कठोर अनुशासत्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में समिति द्वारा राज्य सरकार के एकीकरण मर्जीकरण के कारण विशेषकर अधिक नामांकन के बालिका विद्यालय, नदी नाले, नहर और राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग से प्रभावित होने वाले विद्यालयों को एकीकरण से मुक्त करने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोलंकी, मुकेश सोलंकी, नरेन्द्र परमार, चुन्नीलाल परिहार, मोहनलाल परिहार एवं समिति के सदस्य धनराज दवे, भल्लाराम सुथार, श्रीपाल, रितेश सिंह, विजयलक्ष्मी, रमेश खोरवाल, जबरसिंह देवडा व शैलजा माथुर सहित अन्य सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे।

----0000---

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दल को किया रवाना
जालोर 20 सितम्बर- जिले में आयोजित हुई 61 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित दलों को जिला शिक्षा अधिकारी श्याम सुन्दर सोलंकी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना किया।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि जिले से चयनित दलों के अनुसार हैण्डबाॅल छात्रा-छात्रा दल आमेट राजसमंद, फुटबाॅल छात्रा वर्ग का दल सीटी न.03 टोंक, जिम्नास्टिक छात्रा-छात्रा का झालावाड, हाॅकी छात्रा-छात्रा का दल बासनी बेडा जोधपुर व क्रिकेट छात्रा वर्ग का दल सुरपुरा कलां जोधपुर के लिए रवाना किया गया।

जिला प्रतियोगिता खेल सचिव चंदनसिह चम्पावत ने बताया कि दल जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे जो जिले के राजकीय व निजी विधालयों से उच्च प्राथमिक वर्ग 14 वर्ष आयु के खिलाडी है। कार्यालय से बधाई देकर रवाना करते समय अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी,जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिह साॅखला, प्रारंभिक शिक्षा खेल प्रभारी गणपतसिह मंडलावत, रूपसिंह नारणावास, हीराराम सोलंकी,उदयसिह, गजेन्द्रसिह, विक्रमसिह,किस्तुराराम,अंगुरी, अनिता, मोहनलाल सहित दननायक, दलप्रभारी, प्रशिक्षकों सहित खिलाडी मौजुद थे।

---000---

जिला परिषद की सामान्य बैठक 29 को

जालोर , 20 सितम्बर- जिला परिषद की सामान्य बैठक आगामी 29 सितम्बर गुरूवार को आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद की सामान्य बैठक जो 23 सितम्बर शुक्रवार को आमंत्रित की गई थी वह अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर अब आगामी 29 सितम्बर 2016 गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद के सभाभवन मे आयोजित की जायेगी।

----000----

लिपिक ग्रेड द्वितीय की परीक्षा 23 अक्टूबर को
जालोर, 20 सितम्बर- लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 आगामी 23 अक्टूबर रविवार को आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 जो 21 अक्टूबर शुक्रवार को आयोजित होने वाली थी वह अब आगामी 23 अक्टूबर 2016 रविवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक दो सत्रो मे आयोजित की जायेगी।

-----000---

पशुपालक जागरूकता एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

जालोर, 20 सितम्बर-कृषि विज्ञान केन्द्र , पशुपालन विभाग एवं ग्रीन एण्ड क्लीन ऐवीज लैंड संस्था जालोर के संयुक्त तत्वावधान मे एक दिवसीय पशुपालक जागरूकता एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन 22 सितम्बर गुरूवार को कानीवाडा गांव मे प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

ग्रीन एण्ड क्लीन ऐवीज लैंड संस्था जालोर के अविनाश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर मे कृषि विज्ञान केन्द्र से वैज्ञानिक डाॅ. पंकज लवानिया पशुपालन विभाग से डाॅ. मनोज मीना भाग लेगें। उन्होने बताया कि शिविर मे डाॅ. पंकज लवानिया द्वारा मवेशियो के स्वास्थ्य व उनके उत्पादों मे वृद्धि से सम्बंधित जानकारी दी जायेगी साथ ही डा. मनोज कुमार मीना द्वारा रोग ग्रस्त पशुओं का इलाज कर आवश्यक दवाई भी दी जायेगी एवं बिमारी से पशुओं को बचाने के उपाय बताये जायेगे। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर 21 सितम्बर बुधवार को प्रातः 8 बजे जागरूकता रेैली का आयोजन किया जायेगा।

--000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें