शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

जैसलमेर बुनियादी साक्षरता परीक्षा में षिथिलता पर साक्षरता प्रेरको को नोटिस



जैसलमेर बुनियादी साक्षरता परीक्षा में षिथिलता पर साक्षरता प्रेरको को नोटिस



जैसलमेर 26 अगस्त 2016
साक्षरता विभाग एवं मुक्त विधालयी षिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित की जानी वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा में अनियमितता पाये जाने पर साक्षरता केन्द्र डाबला व बाहला के प्रेरको को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।

जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा में कार्य के प्रति लापरवाही करने तथा साक्षरता कार्य हेतु किये गये अनुबंध अनुसार पालना न करने के कारण ग्राम पंचायत डाबला में कार्यरत साक्षरता प्रेरक शेरा राम तथा श्रीमती रेवा व ग्राम पंचायत बाहला में कार्यरत प्रेरक नसीर खां को ग्राम पंचायत में असाक्षर कक्षाओं का नियमित संचालन नहीं करने तथा साक्षरता के महत्वपूर्ण आयाम बुनियादी साक्षरता परीक्षा में नवसाक्षरों को नामांकित नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण जारी कर सात दिवस में आवष्यक रूप से जबाब प्रस्तुत करने हेतु आदेषित किया गया है।

साक्षरता अधिकारी विष्नोई ने विकास अधिकारी को प्रति उपलब्ध करवाते हुए संबंधित ग्राम सचिव तथा ग्राम सेवक को निर्देषित किया कि वह अपने अधीन कार्यरत साक्षरता प्रेरको की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करे तथा कार्य के प्रति अनियमित होने की स्थिति में अनुबंध अनुसार हटाये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित कर सुचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें