रविवार, 28 अगस्त 2016

जैसलमेर विधायक भाटी के नाम से जारी फर्जी ओडियो व मैसेज के विरूद्ध परिवाद दर्ज

जैसलमेर विधायक भाटी के नाम से जारी फर्जी ओडियो व मैसेज के विरूद्ध परिवाद दर्ज

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के नाम से सोशल मीडिया पर दिनांक 26.08.2016 को वायरल हुए एक ओडियो व मैसेज के विरूद्ध पुलिस कोतवाली जैसलमेर में परिवाद दर्ज करवायी गई है परिवाद विधायक भाटी के निजी सहायक दीपसिंह सौलंकी ने करवाई है परिवाद में यह लिखा गया है कि ओडियो व मैसेज में जो आवाज छोटूसिंह भाटी की बताई गई है जो बिल्कुल फर्जी है। ओडियों में सामाजिक विद्वेषता फैलाने वाली भद्दी भाषा का प्रयोग किया गया है। विधायक महोदय को जानबूझ कर राजनैतिक रूप से बदनाम करने की साजिश की गई है जबकि ओडियो में स्पष्ट रूप से किसी अन्य की आवाज प्रतीत हो रही है उक्त ओडियो कई ग्रुपों में भेजा गया है ताकि माहौल खराब हो एवं विधायक जैसलमेर की छवि प्रभावित हो इस ओडियो के वायरल होने से जनमानस में विधायक महोदय के प्रति गलत संदेश गया है जो कि गहरी साजिश का नतीजा है। परिवाद में यह निवेदन किया गया है कि उक्त ओडियो व मैसेज की सम्पूर्ण सत्यता की गहराई से जांच की जाकर झूठा ओडियो व मैसेज वायरल करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें