गुरुवार, 25 अगस्त 2016

जैसलमेर,पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा षिविर का कार्यक्रम निर्धारित पंचायत समिति सांकड़ा में शुक्रवार 26 अगस्त को लगेगा षिविर



जैसलमेर,पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा षिविर का कार्यक्रम निर्धारित

पंचायत समिति सांकड़ा में शुक्रवार 26 अगस्त को लगेगा षिविर




जैसलमेर, 25 अगस्त/। पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिला भामाषाह प्रबन्धक एवं जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय पोकरण में शुक्रवार 26 अगस्त को षिविर रखा गया है।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी संयुक्त रूप से षिविर का संचालन करेगें। इन षिविरों में निर्माण श्रमिकों का पंजियन तथा पंजिकृत हिताधिकारियों का नवीनीकरण किया जायेगा वहीं पंजिकृत हिताअधिकारियों के राष्ट्रीय सुरक्षा राषन कार्ड, आधार व भामाषाह कार्ड, बैंक खाता विवरण तथा मोबाइल नम्बर प्राप्त कर पंजियन रिकार्ड में शामिल करना योजनाओं की जानकारी देना, भामाषाह स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी देना इत्यादि कार्य किये जायेगें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये है कि वे इन षिविरों के दौरान उन्हें करवाये जाने वाले कार्याें को सुचारू रूप से सम्पादित करावें।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने इस क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इस षिविर में अवष्य भाग लेवें एवं श्रम कल्याण विभाग की कई लाभदायी योजनाओं एवं षिविर का भरपूर लाभ उठाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें